Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गया शहर में दिव्यांग महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 03:19 PM (IST)

    disabled woman murdered in Gaya बिहार के गया शहर में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दिव्यांग महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैली। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया महिला घर में अकेली थी। हत्या के कारणों के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है।

    Hero Image
    नई गोदाम पुलिस चौकी के पास मंजु देवी की हत्या के बाद जुटे लोग, जांच करती पुलिस। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, गया। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम पुलिस चौकी के सामने की गली में 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बदमाशों ने एक दिव्यांग 50 वर्षीय मंजू देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्लावासी और मृतक के पति समेत स्वजन घटनास्थल पहुंचे। हत्या के समय महिला के अलावा, घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था।

    मृतका मंजू देवी का पति अरूण प्रसाद अपनी दुकान पर थे, जबकि बेटा घर से बाहर था और बेटी स्कूल में पढ़ाने गई थी।

    स्कूल से छुट्टी होने के बाद बेटी नेहा घर लौटी तो उसने अपनी मां को जमीन पर मृत पाया। इसकी जानकारी अपने भाई मयंक को और अन्य स्वजनों को दी। सभी लोग घर घटनास्थल पहुंचे।

    बेटी की शादी का गहना घर में सुरक्षित

    घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पीएन साहू और कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा पहुंचे। पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार और घटनास्थल का मुआयना किया।

    एएसपी ने कहा कि लूट के नियत से दिव्यांग 50 वर्षीय मंजू देवी की हत्या नहीं की गई है। इसकी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। घर में बेटी की शादी के लिए रखे सभी जेवरात सुरक्षित है। आलमीरा और दिवान पलंग में सभी जेवरात सुरक्षित है। जिसे स्वजनों को सुपुर्द किया गया है।

    एफएसएल की टीम पहुंची, संग्रह किए साक्ष्य

    कोतवाली पुलिस ने हत्या मामले की छानबीन शुरू की। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जिस कमरे में हत्या की गई है, उस कमरा को सुरक्षित रखा गया है।

    टीम ने घटनास्थल और आसपास के दीवार से नमूना संग्रह किया है। मृतक के कपड़ा पर फिंगर प्रिंट मिला है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है।

    पुलिस चौकी की गश्ती पर उठा सवाल

    घटनास्थल से महज 100 मीटर दूरी पर नई गोदाम पुलिस चौकी है। जहां पुलिस पदाधिकारी और जवान है। इन पुलिस पदाधिकारी और जवान को गश्ती करने के लिए 112 नंबर की मोटरसाइकिल वाहन भी मिला हुआ है। लेकिन दिन में गश्ती दिखी।

    इसी का प्रतिफल है कि शातिर बदमाशों ने दिनदाहड़े निर्मम हत्या कर आसानी से फरार हो गया। जबकि घटनास्थल के आसपास घनी आबादी है। फिर भी शातिरों का पता नहीं चला है। पीड़ित पति अरूण प्रसाद के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: 28 महिलाओं के नाम पर 51 लाख का लोन लेकर जीविका लीडर फरार, बैंक कर्मियों की मदद से ठगी को दिया अंजाम

    प्रेमी ने युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी; मांगे 10 लाख रुपये और कार; नहीं मिलने पर कर दिया ऐसा कांड