थाईलैंड के लिए गया से सीधी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू
थाई एयर एशिया का विमान बैंकाक-गया-बैंकाक के बीच सप्ताह में तीन दिन बुधवार शुक्रवार व रविवार को उड़ान भरेगा और थाई स्माइल एयर का विमान सप्ताह में सातों दिन बैंकाक-गया-बैंकाक के बीच उड़ान भरेगा। इस अवसर पर थाई एयर एशिया के काउंटर का विधिवत उद्घाटन अधिकारियों ने किया।

जागरण संवाददाता, बोधगया : गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ान के तहत थाई एयर एशिया और थाई स्माइल एयरवेज का विमान उतरा। दोनों विमान से 319 थाई बौद्ध श्रद्धालुओं का आगमन बैंकाक से गया हुआ। थाई एयर एशिया के विमान से गया से 25 यात्री और थाई स्माइल एयरवेज के विमान से गया से 43 यात्री बैंकाक के लिए रवाना हुए।
वर्ष 2020 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय विमानों के गया एयरपोर्ट पर आगमन होने पर इसे यादगार बनाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से अग्निशमन कर्मियों द्वारा वाटर फागिंग कर स्वागत किया गया। थाई एयर एशिया का विमान बैंकाक-गया-बैंकाक के बीच सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को उड़ान भरेगा और थाई स्माइल एयर का विमान सप्ताह में सातों दिन बैंकाक-गया-बैंकाक के बीच उड़ान भरेगा। इस अवसर पर थाई एयर एशिया के काउंटर का विधिवत उद्घाटन एयरपोर्ट पर निदेशक बंगजीत साहा व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विमानों के परिचालन से गया एयरपोर्ट पर तैनात सभी कर्मियों में काफी खुशी दिखी। अंतरराष्ट्रीय विमानों के परिचालन शुरू होने से एयरपोर्ट गुलजार हो गया। म्यांमार नेशनल एयरवेज की उड़ान यंगून गया यंगून के बीच दो नवंबर से शुरू होगी। दिसंबर के पहले सप्ताह से भूटान के ड्रक एयरवेज के विमान की उड़ान भी संभावित है।
निदेशक ने बताया कि बोधगया के पर्यटन मौसम के दौरान अंतरराष्ट्रीय विमानों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड विमानों के परिचालन की संभावना है। अभी गया एयरपोर्ट से कोलकाता-गया-नई दिल्ली और नई दिल्ली से गया-कोलकाता के बीच नियमित रूप से इंडिगो का विमान घरेलू उड़ान भर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।