Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल में शामिल करने की मांग, रजौली आने-जाने में परेशान होते हैं लोग

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 02:01 PM (IST)

    नवादा जिले के रोह प्रखंड को रजौली अनुमंडल की बजाय नवादा अनुमंडल में शामिल करने की मांग तेज हो रही है। प्रखंड संसाधन केंद्र रोह में रविवार को आजाद सेना ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोह प्रखंड संसाधन केंद्र में बैठक करते लोग। जागरण

    रोह (नवादा), संवाद सूत्र। नवादा जिले के रोह प्रखंड को रजौली अनुमंडल की बजाय नवादा अनुमंडल में शामिल करने की मांग तेज हो रही है। प्रखंड संसाधन केंद्र रोह में रविवार को आजाद सेना रोह की ओर से पंचायत सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें रोह प्रखंड को रजौली अनुमंडल से नवादा अनुमंडल में शामिल कराने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि रोह वासियों को अनुमंडल कार्य के लिए रजौली जाना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा होकर ही रजौली जाने का रास्‍ता

    रोह के लागों को रजौली आने-जाने में समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर जनता की इस समस्या से अवगत कराया गया है। बावजूद आज तक इस पर अमल नहीं किया गया, जबकि रजौली जाने के लिए हर हाल में नवादा जाना पड़ता है। बैठक में पारित निर्णय से जिलाधिकारी नवादा को भी अवगत कराया जाएगा। ताकि कार्यों के निष्पादन में तेजी आ सके।

    33 किलोमीटर का अतिरिक्‍त सफर करना पड़ रहा

    आजाद सेना के अध्यक्ष सन्नू के नेतृत्व में आयोजित पंचायत सभा में शयम किशोर सिंह, सनू, सानू नवाव , लालकृष्ण, जीतू यदुवंशी, नितीश कुमार, पंकज राज, विक्की, पप्पू, आकाश राजीव साव, आदि लोग मौजूद थे। जानकारी के लिए बता दें कि रोह वासियों को रजौली जाने में लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। नवादा जाने में मात्र 17 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं आजाद सेना के द्वारा रोह की जर्जर सड़क आदि मुद्दों पर भी ऐसे जागरूकता अभियान चलाते रहे हैं।