कमर से जुड़े राम-श्याम की मौत
गया । मगध मेडिकल थाने क्षेत्र के बिनोवा नगर मोहल्ले के रहने वाले कमर से जुड़े 40 वर्षीय राम और श्याम ...और पढ़ें

गया । मगध मेडिकल थाने क्षेत्र के बिनोवा नगर मोहल्ले के रहने वाले कमर से जुड़े 40 वर्षीय राम और श्याम की बुधवार को मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को झारखंड के रांची स्थित रिम्स में दोनों को इलाज कराने के लिए गए थे, लेकिन वहां इलाज तो दूर बेड तक नहीं मिली। निराश होकर परिजन उसे लेकर मंगलवार को गया लौट गए। चिकित्सा और सरकारी लाभ लेने के लिए 40 वर्षो से परिवार कार्यालयों का चक्कर लगा रहा था।
मृतक के भाई अवधेश कुमार ने बताया कि राम और श्याम दोनों जुड़वा था। इसमें एक की मौत मंगलवार की देर रात दो बजे और दूसरे की बुधवार तड़के चार बजे हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों कमर से जुड़ा और दिव्यांग था। दिव्यांगता के प्रमाण पत्र के लिए वर्षो से स्वास्थ्य विभाग और जिला स्तरीय पदाधिकारी के पास दौड़ लगा रहे थे। गरीबों की किसी ने नहीं सुनी। आर्थिक तंगी के कारण जुड़वा व्यक्ति ने जीविका के लिए सर्कस में भी काम किया था। वहां अधिक दिनों तक नहीं रह पाए। बराबर अस्वस्थ रहने लगे थे। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए थे, लेकिन कोई भी पदाधिकारी सुनने वाला नहीं था।
इधर वार्ड संख्या-29 के पार्षद राकेश कुमार ने दोनों के दाह संस्कार के लिए नकद छह हजार रुपये दिए।
--------
राम को स्वस्थ करने के लिए
श्याम को लेनी पड़ी थी दवा
राम और श्याम दो भाई कमर से जुड़े थे। कमर में जख्म के कारण राम बेहोश हो गया। ऐसे में उसे ठीक करने के लिए दवा श्याम को लेनी पड़ी। भाई अवधेश का आरोप है की बड़ी उम्मीद से रिम्स लाए थे, लेकिन यहा इलाज तो दूर की बात, बेड तक मयस्सर नहीं हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।