Gaya: शराब लदे वाहन को डेढ़ लाख में छोड़ने की डील, उत्पाद विभाग के निजी ड्राइवर का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल
उत्पाद विभाग की टीम ने बीती 21 जून को शराब लदी एक पिकअप वाहन को पकड़ा था। आरोप है कि इस वाहन को छुड़ाने के एवज में उत्पाद विभाग के निजी चालक तारकेश्वर के द्वारा डेढ़ लाख में डील की गई थी। इसके एवज में पहली किस्त में एक लाख रुपये दिए गए हैं प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक तारकेश्वर एक कार में शराब तस्करों के साथ गाड़ी में बैठा है।

जागरण संवाददाता, गया। बिहार के गया में शराब तस्करों की गाड़ी छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपये में डील की गई। इस लेन-देन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गाड़ी में बैठकर नोटों का बंडल गिन रहा है, जिसमें बोला जा रहा है कि इसमें 99 हजार रुपये नकद हैं। जबकि 1 हजार रुपये मोबाइल पर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
जबकि 50 हजार रुपये एक महीने के अंदर दे दिए जाएंगे। यह प्रसारित वीडियो गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल, उत्पाद विभाग के द्वारा बीती 21 जून को शराब लदी एक पिकअप वाहन को पकड़ा था। आरोप है कि इस वाहन को छुड़ाने के एवज में उत्पाद विभाग के निजी चालक तारकेश्वर के द्वारा डेढ़ लाख में डील की गई थी।
इसके एवज में पहली किस्त में एक लाख रुपये दिए गए हैं, प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक तारकेश्वर एक कार में शराब तस्करों के साथ गाड़ी में बैठा है।
चालक को तस्कर ने नोटों का बंडल दिया है। फिलहाल प्रसारित वीडियो के आधार पर उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेमप्रकाश ने कहा कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि तारकेश्वर शेरघाटी में उत्पाद विभाग में निजी चालक है और खुद का वाहन चलता है। खुद ड्राइवरी करता है। उन्होंने बताया कि और इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे उत्पाद विभाग के निजी ड्राइवर द्वारा पिकअप छुड़ाने के एवज में रकम की मांग संबंधित मामले में जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने त्वरित संज्ञान लिया है।
उन्होंने उत्पाद अधीक्षक गया को निर्देश दिया है कि अविलंब संबंधित ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष की भी संलिप्तता सामने आ रही है, उनके विरुद्ध भी निलंबन करने का अनुशंसा की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।