Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, गया के इमामगंज में पदस्‍थापित थे छोटू जाट

    By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 02:19 PM (IST)

    Bihar News बिहार के गया में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली। इमागंज स्थित सीआरपीएफ कैंप में था पदस्‍थापित। गंभीर रूप से घायल छोटू जाट का पटना में चल रहा है इलाज। घटना का कारण नहीं आया सामने

    Hero Image
    गया में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, गया। Bihar News: बिहार के गया में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान (CRPF Cop News) को इंसास राइफल से गोली लग गई है। जवान को गंभीर हालत में पटना एम्‍स ले जाया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जवान को खुद की राइफल से ही गोली लगी है। यह जवान 159 सीआरपीएफ बटालियन में पदस्‍थापित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगल में ही मिली इंसास राइफल 

    आरक्षी पद पर पदस्थापित यह जवान फिलहाल गया जिले के इमामगंज कैंप में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने गुरुवार की सुबह अपने ही इंसास राइफल से खुद को गोली मारी है। गोली लगने के बाद जवान घटनास्थल पर ही जमीन पर गिर गया। उसके बगल में ही इंसास राइफल रखी मिली है।

    घायल जवान का नाम छोटू जाट 

    अचानक गोली की आवाज सुनकर कैंप में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीआरपीएफ के पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पहुंचे। सीआरपीएफ कैंप के द्वितीय कमांड कमांडेंट समीर ने बताया कि घायल जवान छोटू जाट है, जो खुद के इंसास राइफल से गोली मारी है। गोली चलाने से वह जख्मी हो गया। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार कर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लाया गया है।

    गोली लगने के कारण का पता नहीं 

    चिकित्सकों ने इलाज के उपरांत पटना रेफर कर दिया है। फिलहाल घायल जवान का पटना एम्स में इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोली किस कारण से चली है। इसकी जांच कराई जा रही है। अभी तक गोली चलने का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। सभी अधिकारी और जवान उसके इलाज कराने में लगे हैं। फिलहाल जवान का राइफल अधिकारी ने जब्‍त कर ली है।