Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सवाल एवं शिकायत के लिए 104 पर करें संपर्क, आप भी उठाएं लाभ, मिल रहीं इतनी सारी सेवाएं

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 10:48 AM (IST)

    यदि आपको सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक दवा स्वास्थ्य सुविधा आदि से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल का उत्तर जानना हो तो आप 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 104 का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकीय सेवा को सुदृढ़ करने उच्चस्तरीय सेवाएं मुहैया कराने की है।

    Hero Image
    भभुआ में मिलने वाली डायल 104 सेवाओं की सांकेतिक तस्वीर

     जासं, भभुआ: स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं लोगों तक इसकी आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी को सुदृढ़ करने की दिशा में भी गंभीर है। इसको लेकर सरकार ने 104 टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है। जिसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सकीय सेवा को सुदृढ़ करने, उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने , अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने एवं समय के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक, दवा, स्वास्थ्य हर सवाल का मिलेगा जवाब

    यदि आपको सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक, दवा, स्वास्थ्य सुविधा आदि से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल का उत्तर जानना हो तो आप 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही इनसे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत एवं सुझाव के लिए 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाता है। जिसकी सहायता से वह बाद में अपने शिकायत की स्थिति जान सकते हैं।- 

    मातृ एवं शिशु मृत्यु की भी कर सकते हैं रिपोर्टिंग

    मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही मातृ एवं शिशु मृत्यु की सही रिपोर्टिंग पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इसको लेकर सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य भी कर रही है। इसको लेकर सरकार ने पहल करते हुए आम जनों से 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मातृ एवं शिशु मृत्यु की जानकारी देने की अपील भी कर रही है। मातृ मृत्यु की समय अवधि गर्भावस्था से लेकर प्रसव के बाद 42 दिनों तक रखी गयी है। अगर किसी भी व्यक्ति को इसके संबंध में जानकारी मिलती है तब वह 104 पर कॉल कर इसकी जानकारी दे सकते हैं। मातृ मृत्यु की जानकारी देने वाले को सरकार की तरफ से एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान किया गया है। यह राशि मातृ मृत्यु के सत्यापन के बाद ही प्रदान की जाती है।

    प्रत्येक व्यक्ति को उठाना चाहिए लाभ : प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जे.एन.सिंह ने कहा कि 104 टोल फ्री नंबर का लाभ सभी को उठाना चाहिए। इसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी से लेकर शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गयी है। वहीं मातृ एवं शिशु मृत्यु की रिपोर्टिंग को बढ़ाने के लिए भी 104 टोल फ्री नंबर को प्रचारित करने की जरूरत है। मातृ एवं शिशु मृत्यु की सही जानकारी इससे जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में सहयोग करता है। इसलिए आम जनों से अपील है कि वह 104 टोल फ्री नंबर का उपयोग जरुर करें ।

    104 के तहत प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएं

    विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा सामान्य रोगों की जानकारी कोरोना संबंधित जानकारी आयुष्मान भारत से संबंधित जानकारी चिकित्सकीय सेवा संबंधित सलाह, सुझाव एवं शिकायत मनोरोग संबंधित चिकित्सकीय परामर्श मातृ एवं शिशु मृत्यु की जानकारी देना।