Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई ग्राम स्वराज एप्लिकेशन पर उपलब्ध होगी ग्राम पंचायत की समग्र जानकारी, जानिए क्या है ये एप, डीएम ने दी सम्पूर्ण जानकारी

    ई ग्राम स्वराज एप्लिकेशन एकल खिड़की (सिंगल विंडो) के महत्व को बताते हुए कहा कि उक्त एकल खिड़की के माध्यम से ग्राम पंचायत की समग्र जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त उन्मुखीकरण का शुभारंभ गत माह 19 जून को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।

    By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    ई ग्राम स्वराज एप्लिकेशन पर उपलब्ध होगी ग्राम पंचायत की समग्र जानकारी

    जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। समाहरणालय स्थित जनता दरबार हाल में गुरुवार को नवगठित पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डीएम धर्मेंद्र कुमार, जिप अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी 33 जिला परिषद सदस्य उपस्थित 

    प्रथम चरण के कार्यशाला में जिले के सभी 33 जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।डीएम ने कहा जिला परिषद त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की शीर्ष इकाई है। जिला परिषद अपने कार्यों के प्रभावी निर्वहन के लिए निर्वाचित सदस्यों में से चुनाव के माध्यम से स्थायी समिति, वित्त, उत्पादन, सामाजिक न्याय, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य, लोक निर्माण आदि समितियों का गठन किया जाता है। साथ हीअध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कर्तव्यों को भी विस्तार से बताया। 

    ई ग्राम स्वराज एप्लिकेशन के महत्व को बताया 

    ई ग्राम स्वराज एप्लिकेशन एकल खिड़की (सिंगल विंडो) के महत्व को बताते हुए कहा कि उक्त एकल खिड़की के माध्यम से ग्राम पंचायत की समग्र जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उक्त उन्मुखीकरण का शुभारंभ गत माह 19 जून को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य का भी आनेवाले दिनों में उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यशाला में अपर समाहर्ता तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी भी उपस्थित थे।