बिहार के इस जिले को मिलेगी बड़ी सौगात, निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गया जिले के इमामगंज में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इस कॉलेज के खुलने से इमामगंज और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। 16 करोड़ की लागत से तीन एकड़ जमीन पर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय लोगों और नेताओं ने इस फैसले पर खुशी जताई है।

संवाद सूत्र, इमामगंज (गया)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिला से मुख्यालय से इमामगंज के डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इमामगंज के छात्र-छात्राओं को अब उच्च शिक्षा की पढ़ाई बीए, बीएससी, बीकॉम की पढ़ाई को ले बाहर जाना नहीं पड़ेगा।
इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण की प्रकिया शुरू हो गई। इमामगंज प्रखंड मुख्यालय के समीप डिग्री कॉलेज के लिए चिह्नित तीन एकड़ जमीन पर भवन निर्माण किया जाना है। जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि डिग्री कॉलेज का निर्माण तीन एकड़ में 16 करोड़ की लागत से होना है।
काफी इंतजार के बाद डिग्री कॉलेज इमामगंज में खुलने के बाद बीजेपी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, जदयू जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद और विद्या सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार प्रखंडवासियों के बेटा-बेटी की जिंदगी सुधर जाएगी। गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा के बदौलत आगे बढ़ जाएंगे।
अब इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बेटे बेटियों को उच्च शिक्षा पाने का इंतजार खत्म हो गया। मैं विधायक बनने के बाद खासकर बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए इमामगंज में डिग्री कॉलेज खोलवाने का काम की हूं। डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण गरीब परिवार के बच्चे बीए की पढ़ाई से वंचित हो जाते थे। अब सभी स्तर के परिवार के बच्चे बीए तक की शिक्षा पाएंगे। इसके लिए इमामगंज में 16 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति मिल गई है। भवन निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। भवन निर्माण के लिए और राशि की जरूरत पड़ेगी, तो मिलेगी। - दीपा कुमारी उर्फ दीपा मांझी, विधायक इमामगंज, गया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।