Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में आसमान में छाए बादल, मौसम ने बदली करवट दो दिनों से गया में हो रही बारिश, पिंडदानियों को हो रही परेशानी

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 07:47 AM (IST)

    गया जिले में 2 दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जिले में 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं। वही शहर में हो रही बारिश से पितृपक्ष में आए तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

    Hero Image
    गया में आसमान में छाए बादल, जागरण

    जागरण संवाददाता, गयाः गया जिले में 2 दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जिले में 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि धान की फसल के लिए यह पानी अमृत के समान है। वही गया शहर में हो रही बारिश से पितृपक्ष मेले में आए तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्योंकि पिंडवेदी में कर्मकांड करने में परेशानी हो रही है। तीर्थयात्री छाता एवं प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंडदानियों को हो रही परेशानी

    ऐसे मौसम से बचने के लिए प्रशासन के द्वारा पिंड वेदी पर पंडाल का निर्माण कराया गया है। लेकिन भीड़ अधिक रहने के कारण पंडाल से बाहर भी लोग कर्मकांड कर रहे है। ऐसे में बारिश कर्मकांड में खलल डालने का काम कर रही है। मानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि गुरुवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। जिले में 35 से 40 एमएम तक बारिश हो सकती है।