पटना-गया NH पर फिल्मी स्टाइल में वारदात, गैंगवार में कार पर चली ताबड़तोड़ गोली; एक व्यक्ति की हालत गंभीर
बिहार के गया जिले में चंदौती थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर गोलीबारी हुई। घायल व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह हमला अनवर खान गैंग द्वारा फोटो खान गैंग के सदस्य पर किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
जागरण संवाददाता, गया। पटना गया भाया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात जमकर गोलियां चलीं। वहीं, गोली लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है।
जिसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
यहां घटी यह घटना
यह घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश इलाके के समीप फोरलेन पर घटी है। गोलीबारी में कार पर सवार भोलू खान को गोली लगी है, जिसे पटना रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो भोलू खान फोटो खान के गैंग से जुड़ा है। जिस पर हमला अनवर खान गैंग के द्वारा किया गया है। भोलू खान पटना से गया जिले के शेरघाटी स्थित अपने घर जा रहा था। इस बीच, उसपर हमला हुआ।
पुलिस सूत्रों की मानें तो सोमवार को अनवर हत्याकांड के आरोपित फोटो खान को न्यायालय से जमानत मिली थी। जमानत को लेकर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि जेल से छूटने के बाद फोटो खान पर हमला किया जा सकता है।
पुलिस ने फोटो खान को घर तक पहुंचाया
इस कारण से न्यायालय से जमानत मिलने पर फोटो को पुलिस संरक्षण में उसके घर तक पहुंचाया गया, लेकिन इस बात की जानकारी अनवर गैंग से जुड़े लोगों को नहीं थी। नतीजा, कार पर हमला किया गया।
उस कार में फोटो खान नहीं था। घटना के बाद चंदौती थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां से पुलिस ने उस कार को बरामद किया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो उस कार पर गोली के एक दर्जन निशान मिले हैं। पुलिस कार को थाने लेकर चली आई है। घटनास्थल और कार के निरीक्षण करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया है। टीम ने चंदौती , शेरघाटी, आमस थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की है। उसे छापेमारी में संदेह के आधार पर टीम में रहे पुलिस पदाधिकारी ने पांच लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चोरी के बाइक के साथ चोर धराया
उधर, डोभी में सोमवार को बहेरा थाना क्षेत्र के डोभी चतरा मार्ग में मटन मोड के पास से चोरी के मोटरसाईकिल के साथ एक युवक को बहेरा थाना के पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मटन मोड़ के पास से चोरी के बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके निशानदेही पर बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया। छापामारी के दौरान गैंग में शामिल अन्य सदस्य फरार होने में कामयाब रहे।
गिरफ्तार बदमाश का शिनाख्त लेम्बोगड़ा के ब्रजेश कुमार के रूप में किया गया है। इस पर प्राथमिकी करते हुए न्यायालय में उपस्थित कराया गया तत्पश्चात जेल भेज दिया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।