शहरवासी फिर दिग्घी तालाब में कर सकेंगे नौका विहार
- फोटो - 801 -किनारे पर बन रहे कैफेटेरिया में स्वादिष्ट नास्ते के साथ चाय-कॉफी की चुस्कियां भी ले सकेंगे -सुबह-शाम टहलने के लिए फुटपाथ का भी हो रहा ...और पढ़ें

गया । शहर के मध्य में स्थित दिग्घी तालाब में शहरवासी फिर नौका विहार कर सकेंगे। किनारे पर कैफेटेरिया में बैठकर आप स्वादिष्ट नास्ते के साथ चाय-कॉफी की चुस्कियां भी ले सकेंगे। और तो और सुबह-शाम टहलने के लिए तालाब के किनारे फुटपाथ भी बनाए जा रहे हैं।
तालाब के सुंदरीकरण के लिए नगर विकास व आवास विभाग ने नगर निगम को 2.54 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। कार्य को संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग को दी गई है। कार्य को अगले वर्ष तक पूरा करने को कहा गया है।
विदित हो कि गया शहर में 50 के करीब तालाब थे। अतिक्रमण के कारण अधिकतर तालाबों का अस्तित्व मिट गया। दिग्घी तालाब में 1987 से 1990 तक शहरवासी नौका विहार करते थे।
------------
ये कार्य होंगे
चारदिवारी, पेंटिंग, कैफेटेरिया, शौचालय, चारों ओर पाथवे, रेलिंग, म्यूजिकल फाउंटेन, उड़ाही कार्य, गार्ड रूम, बोटिंग के लिए सीढि़यां, किनारे में पार्क, प्रकाश का प्रबंध, बच्चों के लिए झूले लगेंगे। तालाब के पानी को स्वच्छ रखने के लिए बोरिग, जल निकासी और सफाई का विशेष प्रबंध किया जाएगा।
------------
तालाब में नौका चलवाने का काम मेरे द्वारा किया जाता था। नौका चलाने काम 1990 तक चला। उसके बाद टेंडर नहीं निकाला गया और बंद हो गया।
-लालजी प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी
--------------
2.54 करोड़ की लागत से तालाब का सुंदरीकरण हो रहा है। ठीकेदार को कार्य में तेजी लाने को कहा गया है ताकि तय समय पर सुंदरीकरण कार्य पूरा हो सके।
केपी देव, कार्यपालक अभियंता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।