खेत खलिहानों व सूर्यमंदिर तालाब किनारे बच्चों ने मनाया हैप्पी न्यू ईयर का जश्न, कुछ इस अंदाज में थे युवा
वारिसलीगंज चीनी मिल परिसर शांतिपुरम सूर्य मंदिर के प्रांगण सकरी नदी का किनारा गांव के मैदान व खेत खलिहान आदि स्थानों पर युवाओं युवतियों की टीम द्वारा ...और पढ़ें

जागरण टीम, नवादा। 31 दिसंबर गुरुवार की रात 12 बजते ही क्षेत्र के युवाओं के द्वारा नए वर्ष का जश्न मनाना शुरू कर दिया गया। युवाओं ने आधी रात से ही पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष 2021 का खुशनुमा माहौल में स्वागत किया गया। सुबह की लालिमा के साथ पहली किरण निकलते ही युवाओं व बच्चे खेत खलिहानों व सूर्यमंदिर तालाबों आदि स्थानों पर मीट, मुर्गा व दमआलू भात बनाने की व्यवस्था में जुट गए।
वारिसलीगंज प्रखंड में कोई भी चिन्हित पिकनिक स्पॉट नहीं होने के कारण यहां के युवा राजगीर, नालंदा, ककोलत, भीम बांध, व अन्य स्थानों पर जाकर नव वर्ष मनाते हैं। प्रखंड क्षेत्र के अपसढ गांव स्थित पौराणिक सैरोदह पोखर के हाल ही में सौंदर्यीकरण होने के कारण वारिसलीगंज के उत्तरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए नया पिकनिक स्पॉट मिल गया है। जहां शुक्रवार की सुबह से ही गांव के बच्चे व युवाओं के द्वारा तालाब के चारों तरफ नया वर्ष का जश्न मनाने वालों की भीड़ बढ़ते देखा गया। इसके अलावे वारिसलीगंज चीनी मिल परिसर, शांतिपुरम सूर्य मंदिर के प्रांगण, सकरी नदी का किनारा, गांव के मैदान व खेत खलिहान आदि स्थानों पर युवाओं युवतियों की टीम द्वारा नए वर्ष के मौके पर स्वादिष्ट व्यंजन आदि बनाकर खाया व फिल्मी गीतों पर नाच गाकर नए बर्ष का जश्न मनाया गया। वारिसलीगंज शांतिपुरम सूर्य मंदिर के प्रांगण में भी नव वर्ष के मौके पर मुलाकातियो का अच्छा खासा भीड़ देखा गया। गांव के बच्चे सुबह से ही मुर्गा भात व दमआलू बनाने के लिए गांव के खेत खलिहानों की तरफ जाना शुरू कर दिया था।
बाजार में दिन भर पसरा रहा सन्नाटा
प्रखंड के युवाओ को पहली जनवरी का जश्न में डूबे रहने के कारण वारिसलीगंज बाजार में आम दिनों की अपेक्षा बहुत ही कम भीड़ देखी गई । शहर के सारे बैंक आदि सरकारी संस्थान खुले रहे बाबजुद दिन भर इक्का-दुक्का आवश्यक कार्य वाले ग्राहकों को छोड़कर सन्नाटा पसरा रहा। इसके ठीक विपरीत अहले सुबह से ही मीट मुर्गे आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई।
नव वर्ष के मौके पर मंदिरों में लगी रही अच्छी भीड़
नव वर्ष के मौके पर महिलाएं व धार्मिक प्रवृत्ति के पुरुष सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना में लीन दिखे। वारिसलीगंज शांतिपुरम सूर्य मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मुड़लाचक स्थित देवी मंदिर, श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मकनपुर व क्षेत्र में स्थापित अन्य मंदिरों के पास पूजा पाठ करने वाली महिलाओं व पुरुषों को आस्था सागर में गोता लगाते देखे गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।