Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bullet Train: गया में 43 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, आ गया नया रूट चार्ट

    Gaya Bullet Train गया जिले के छह प्रखंडों के 43 गांवों के पास से बुलेट ट्रेन को लेकर जमीन के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। इन गांव के पास किसानों की जमीन रेलवे अधिग्रहण करेगी। वैसे जमीन के भू-मालिकों के खाता-खेसरा की जांच करने के लिए एक लंबी सूची जिला प्रशासन के भू-अर्जन विभाग को भेजा गया है।

    By neeraj kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 25 Mar 2025 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    गया में 43 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन। (फोटो जागरण)

    नीरज कुमार, गया। गया में मेट्रो के सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद अब बुलेट ट्रेन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। प्रथम चरण में बुलेट ट्रेन जिन मार्गों से गुजरेगी, वैसे स्थलों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया जिले के छह प्रखंडों के 43 गांवों के पास से बुलेट ट्रेन को लेकर जमीन के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। इन गांव के पास किसानों की जमीन रेलवे अधिग्रहण करेगी। वैसे जमीन के भू-मालिकों के खाता-खेसरा की जांच करने के लिए एक लंबी सूची जिला प्रशासन के भू-अर्जन विभाग को भेजा गया है।

    इन जमीनों के खाता-खेसरा की पड़ताल पूरा होने के बाद बुलेट ट्रेन के लिए दूसरा चरण का कार्य शुरू होगा। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन का खाता-खेसरा में सरकारी और गैर सरकारी जमीन का पता लगाया जाएगा।

    भू-अर्जन और राजस्व के अधिकारी कर रहे मंथन

    उसी के आधार पर विभाग द्वारा किसानों का भूमि अधिग्रहण होगा। सूत्रों के अनुसार फिलहाल संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची पर जिला प्रशासन के भू-अर्जन और राजस्व के अधिकारी निरंतर मनन और मंथन कर रहे हैं।

    सूची में अंकित खाता-खेसरा को संबंधित अंचलाधिकारी और कर्मचारी से जांच कराई जा रही है। जो भी हो, अब गयावासियों को बुलेट ट्रेन को लेकर एक नई सेवा के लिए उम्मीद जगी है। साथ ही लोगों में बुलेट ट्रेन को लेकर उत्सुकता भी है।

    फिलहाल बुलेट ट्रेन दौड़ाने की दिशा में केंद्र सरकार ने पहला कदम चल दिया है, लेकिन इस ट्रेन को लेकर रेलवे किस मार्ग से रेलवे लाइन लेकर जाएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वर्तमान में जो रेलवे लाइन है, क्या उस पर दौड़ेगी, इसको लेकर अभी प्रश्नचिंह लगा हुआ है।

    अधिकांश गांव के पास से नहीं गुजरी है रेलवे लाइन

    बुलेट ट्रेन को लेकर जिन गांव की सूची उपलब्ध कराया गया है, उसमें अधिकांश गांव के पास से रेलवे लाइन नहीं गुजरा है। इसका मतलब है कि कहीं नई लाइन बिछाने की योजना सरकार के पास है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। कारण जो भी केंद्र सरकार ने गया में बुलेट ट्रेन को दौड़ाने की कवायद शुरु कर दी है।

    सूत्रों के अनुसार गया में बुलेट ट्रेन को लेकर एनएचएसआरसीएल यानी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोरेशन लिमिटेड ने जिला प्रशासन को छह प्रखंड के 43 गांवों के खाता-खेसरा की सूची उपलब्ध कराया है। इसकी जांच-पड़ताल करने का आग्रह जिला प्रशासन से किया गया है।

    इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन

    जारी सूची के अनुसार गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के दरजियाचक, ढीवर, इचौई, सदाबहा, शिला, अकुरहवा, बरसौना, विलंदपुर, मानपुर प्रखंड में अमरी, बारा, बरेबा, बैजलेट, दुमैला, बारागंधार, गेरे, ईग्ना, लखनपुर, मंझौली, नौघरिया, रसलपुर, सोहैबपुर शामिल है।

    वहीं, खिजरसराय प्रखंड में बाना, बीजोपुर, खिजरसराय, लालगंज, लोदीपुर, मकसूदपुर, मोकामचक, नगरियावां, नौडीहा एवं रौनिया, फतेहपुर प्रखंड में डुमरीचट्टी, जयपुर, जम्हेता, कठौतिया, खिरा, मनहोना, मानपुर, पहाड़पुर, रातोखुर्द, बोधगया प्रखंड के लोहाचकरी एवं डोभी प्रखंड में मनुहरी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Bullet Train: खुशखबरी! पटना के 58 गांवों से 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

    Bihar Bullet Train: भोजपुर वालों की बल्ले-बल्ले, इन 38 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन; मुआवजे को लेकर भी आया बड़ा अपडेट