गया जंक्शन पर अवैध कारोबार का पर्दाफाश, धंधा में शामिल दलाल गिरफ्तार
आरपीएफ ने गया जंक्शन पर छापेमारी कर एक अवैध टिकट दलाल ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया। वह तत्काल टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था। उसके पास से तत्काल टिकट, डिमांड फॉर्म और मोबाइल फोन बरामद हुए। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गया जंक्शन पर अवैध टिकट दलाल ओम प्रकाश कुमार गिरफ्तार हुआ। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गयाजी। आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में आरपीएफ-सीआइबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गया जंक्शन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर पर छापेमारी कर रेल टिकट का अवैध कारोबार करने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गया जंक्शन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर पर छापेमारी कर तत्काल आरक्षण के दौरान एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार टिकट दलाल की पहचान नालंदा जिले के तेलहारा थाना क्षेत्र के लिवरी निवासी ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्तार टिकट दलाल के पास से एक तत्काल टिकट, भरा हुआ आरक्षण डिमांड फार्म व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार टिकट दलाल को रेल न्यायिक दंडाधिकारी गयाजी के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर मोनिका कुमारी, एएसआइ संजय कुमार सिंह, सिपाही मुकेश कुमार, विकास कुमार व आलोक कुमार सक्सेना तथा सीआइबी गया के इंस्पेक्टर चंदन कुमार, सिपाही नवीन कुमार के अलावा आरपीएफ-सीआइबी के अधिकारी व जवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।