कई ताले तोड़ ज्वेलरी दुकान से तीन लाख कैश सहित 12 लाख के आभूषण ले उड़े चोर, मानपुर की घटना
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में बुधवार की रात दीपा ज्वेलर्स नामक दुकान से अज्ञात बदमाशों ने नकदी सहित करीब 15 लाख रुपये के आभूषण की चोरी ...और पढ़ें

मानपुर (गया), जागरण संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में बुधवार की रात दीपा ज्वेलर्स नामक दुकान से अज्ञात बदमाशों ने नकदी सहित करीब 15 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली। पीडि़त दुकानदार ने गुरुवार को थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। घटना की जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों से मिली। जानकारी पाकर वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ग्रिल और अंदर का दरवाजा सहित कई ताले टूटे हुए हैं। तिजोरी का लाॅकर टूटा है और दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
दुकानदार उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिउतिया त्योहार में सोने व चांदी से बने आभूषणों की बिक्री हुई थी। उसका करीब तीन लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण तिजोरी में रखे थे। चोरों ने सारा आभूषण व नकदी चोरी कर लिया। चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया है और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। पुलिस चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों की तलाश में छापेमारी में जुट गई है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली है। पीडि़त दुकानदार ने आवेदन दिया है। आवेदन में नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों के चोरी होने की बात लिखी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
नहीं मिली महिला तीर्थयात्री
उतर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के माफामऊ से पिंडदान के लिए गया आई तीर्थयात्री तारा पांडे खो गई है। स्वजन पवन कुमार पांडे ने कहा कि काफी खोजने के बाद भी तारा पांडे नहीं मिली। उनका उम्र 65 वर्ष है। खो जाने की सूचना विष्णुपद थाना में दिया गया है। कर्मकांड को लेकर तारा पांडे कृष्ण द्वारिका मोहल्ला स्थित छत्तीसगढ़ भवन आयी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।