BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में जबरदस्त हंगामा, दीवार फांदते दिखे अभ्यर्थी; DM ने संभाला मोर्चा
गया में शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान कई अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग में देरी को लेकर जमकर बवाल काटा। शिक्षा विभाग के अनुसार बिहार के अलावा 1 से 5 कक्षा तक के बीपीएससी के चयनित शिक्षकों में 70 प्रतिशत दूसरे राज्य यूपीएमपी व झारखंड के अभ्यार्थियों की संख्या है।
जागरण संवाददाता,गया। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में रविवार को गया के डीआरसीसी परिसर में प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान कई शिक्षक अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग में देरी को लेकर बवाल काटा और हंगामा भी किया।
शिक्षा विभाग के अनुसार, बिहार के अलावा 1 से 5 कक्षा तक के बीपीएससी के चयनित शिक्षकों में 70 प्रतिशत दूसरे राज्य यूपी,एमपी व झारखंड के अभ्यार्थियों की संख्या है।
काउंसलिंग में कई शिक्षक अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों के नाम से आधार कार्ड से नाम मिल रहा है। इस कारण मोबाइल में ओटीपी आने में देरी हो रही है। इस कारण एक अभ्यर्थी बार-बार लाइन में लगकर काउंसलिंग कराना शुरू कर देने से परेशानी बढ़ गई।
इससे काउंसलिंग अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र जांच करने में समय ज्यादा लग रहा है। यहीं कारण है कि काउंसलिंग की गति धीमी हो गई है।
हंगामे की सूचना पर डीआरसीसी परिसर पहुंचे डीएम
रविवार को डीआरसीसी परिसर में काउंसलिंग के दौरान चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम पहुंचे। इस दौरान हंगामा कर रहे अभ्यार्थियों से शांति से सत्यापन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन फेज वार डीआरसीसी कैंपस गया में की जा रही है। वहीं, हंगामे के बीच काउंसलिंग चलती रही। देर शाम तक लगभग 506 अभ्यार्थियों का काउंसलिंग के दौरान प्रणाम पत्र का जांच किया गया।
इन सेंटरों पर कल से होगी काउंसलिंग
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि डीआरसीसी परिसर में 1 से 5 कक्षा तक के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन फेज वार में की जाएगी, जहां प्रतिदिन सत्यापन निर्धारित समय पर चलेगी।
वहीं, बोधगया हाई स्कूल में नौवां और दसवां के अभ्यार्थियों का काउंसलिंग सोमवार को उर्दू,संस्कृत,फारसी एवं अरबी का होगा।
इसी प्रकार 24 अक्टूबर को अंग्रेजी और हिंदी का होगा। 25 अक्टूबर को सामाजिक ज्ञान और गणित का प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसी प्रकार 26 अक्टूबर को साइंस विषय का प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।
डीएम ने की ये अपील
बीपीएससी द्वारा सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन फेज वार डीआरसीसी कैंपस गया में की जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सफल शिक्षक अभ्यार्थियों से अपील किया कि प्रमाण पत्रों की जांच के लिए सुविधा अनुसार फेज वार किया जा रहा है।
हालांकि जैसे-तैसे लोग भीड़ एकत्रित कर अपना कागजात सत्यापन करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।
सभी सफल अभ्यर्थियों से अपील है कि प्रतिदिन फेज वार कागजात सत्यापन निर्धारित है। आप व्यवस्थित रूप में आकर कागजात सत्यापन करवाए। बेवजह भीड़ लगाकर कर कागजात सत्यापन में व्यवधान उत्पन्न ना करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।