Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में बाइक चोर बेलगाम, पुलिस की सुस्ती से लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 04:25 PM (IST)

    बाइक चोर इतने शातिर हैं कि पलक झपकते बाइक गायब कर देते हैं। पुलिस इन्‍हें पकड़ने में पूरी तरह नाकाम हो रही। पिछले तीन महीनों में साढ़े छह दर्जन से अधि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस बेदम और आम लोग परेशान, सांकेतिक तस्‍वीर।

    नवादा, संवाद सहयोगी। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आए दिन चोर लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। बेलगाम हो चुके चोरों को पकडऩे में पूरी तरह से नाकाम दिख रही है। फलस्वरुप बदमाशों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। परेशान वाहन मालिक थाना का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं। नगर थाना पुलिस की सुस्त रवैए से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस महीने डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि इसके पहले अगस्त में तकरीबन तीन दर्जन और सितंबर में दो दर्जन बाइक चोरी कर ली गई। चोर इतने शातिर हैं कि पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसी घटनाओं में किसी संगठित गिरोह का हाथ है, जो मौके की तलाश में रहते हैं। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस गिरोह को नहीं पकड़ पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब धंधेबाजों की रहती है संलिप्तता

    चोरी की बाइकों का ज्यादातर इस्तेमाल शराब धंधेबाज करते हैं। पूर्व में कई बार देखा गया है कि पकड़े जाने पर शराब तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकलते हैं। बाइक जब्त होने के बाद भी पुलिस उनतक नहीं पहुंच पाती है। चोर बाइक चुराने के बाद कम कीमतों में धंधेबाजों को उपलब्ध करा देते हैं। शराब तस्कर बेखौफ होकर ऐसे बाइक का इस्तेमाल करते हैं। हाल के दिनों में रजौली व सिरदला थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरों को पकड़ा गया है।

    प्राथमिकी दर्ज कराने में छूटते हैं पसीने

    नगर थाना में लापरवाही इस कदर है कि वाहन चोरी के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने में पसीने छूट जाते हैं। कई वाहन मालिकों ने बताया कि आवेदन देने के बाद भी थाना का चक्कर काटना पड़ता है। फिर बाद में आवेदन में तिथि बदलने के लिए दबाव बनाया जाता है। विरोध करने पर केस डायरी में विपरित लिखने की बात कही जाती है। बाइक चोरी होने से परेशान वाहन मालिक पुलिस के इस व्यवहार से भी परेशान हो जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि अभी भी कई आवेदन थाना में धूल फांक रहे हैं और प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

    कहते हैं थानाध्यक्ष

    आवेदन मिलने के बाद सत्यापन कर प्राथमिकी दर्ज की जाती है। चोरी की कई बाइकों को बरामद भी किया गया है। वाहन चोरों को पकडऩे के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

    नरोत्तम, नगर थानाध्यक्ष, नवादा।

    हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाएं

    01 अक्टूबर - व्यवहार न्यायालय के निकट से सुनील कुमार की बाइक चोरी

    03 अक्टूबर - पचंबा निवासी अनिता देवी की बाइक चोरी।

    04 अक्टूबर - कुरमा गांव से मिश्री पासी की बाइक चोरी।

    04 अक्टूबर - न्यू एरिया के राजेश कुमार की एलआइसी दफ्तर के समीप से बाइक चोरी।

    04 अक्टूबर - चौरसिया कालोनी के बंटी कुमार की बुंदेलखंड डाकघर के निकट से बाइक चोरी।

    06 अक्टूबर - पकरीबरावां के गोरेलाल की सदर अस्पताल के निकट से बाइक चोरी।

    08 अक्टूबर - तकयापर के मो. अफजल की बाइक चोरी।

    11 अक्टूबर - अंसार नगर के मो. निसार की बाइक चोरी।

    11 अक्टूबर - पुरानी बाजार के आदित्य कुमार की बाइक चोरी।

    18 अक्टूबर - चौरसिया कालोनी के सरोज भारद्वाज की बाइक चोरी।