बिहार-झारखंड सीमा पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात शूटर चंदन घायल
गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में बिहार-झारखंड सीमा पर हसनपुर पहाड़ी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें कुख्यात शूटर चंदन उर्फ सतीश मांझी घायल हो गया। चंदन पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर फायरिंग का आरोप है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और बाइक बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन और उसके साथी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

जागरण संवाददाता, गया। गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित हसनपुर पहाड़ी पर सोमवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कुख्यात शूटर चंदन उर्फ सतीश मांझी घायल हो गया।
एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि चंदन पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर फायरिंग का आरोप है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक सफेद रंग की अपाचे बाइक, एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस के खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन और उसके साथी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में चंदन घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।