Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: विधायक महानंद सिंह का बड़ा बयान, नीतीश-भाजपा के शासन में सामंत-पुलिस-गुंडा गठजोड़ का राज

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Wed, 04 Aug 2021 10:12 AM (IST)

    अरवल विधायक समेत चार सदस्‍यीय भाकपा-माले नेता नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड के खुशियाल बिगहा गांव पहुंचे। उन्‍होंने वहां जगेश्वर मांझी के जमीन हड़पने के लिए अडमानी सिंह द्वारा किए गए हमले की जांच की। कहा- यह घटना नीतीश-भाजपा शासन में सामंत-पुलिस-गुंडा गठजोड़ का परिणाम है।

    Hero Image
    भाकपा-माले के अरवल से विधायक महानंद‍ सिंह की तस्‍वीर।

    नवादा, जागरण संवाददाता। नवादा जिला के नारदीगंज के खुशियाल बिगहा में जगेश्वर मांझी के जमीन हड़पने के लिए अडमानी सिंह द्वारा किया गया जानलेवा हमला में घायलों व पीङित परिवार से मिलने अरवल विधायक महानंद सिंह (Arwal MLA Mahanand Singh) समेत माले के चार सदस्यीय टीम मंगलवार को खुशियाल बिगहा गांव पहुंचे। टीम में भाकपा माले (CPI-ML) राज्य स्थाई समिति के सदस्य सह अरवल विधायक महानंद सिंह, खेग्रामस राज्य सह सचिव उपेन्द्र पासवान, खेग्रामस  जहानाबाद  जिला कमिटी सदस्य  बितन मांझी, नदहर मुखिया व गणेश प्रसाद चंद्रवंशी प्रमुख रूप से शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जांच के बाद एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक महानंद सिंह ने कहा खुशियाल विगहा की घटना सामंत-पुलिस गुंडा गठजोङ का परिणाम है। प्यारी देवी के  नाम से 21 डिसमिल खतियानी जमीन जो गांव जाने वाली सड़क से सटा हुआ है। अभी उसकी कीमत दस लाख से उपर है। यह देखकर अडमानी सिंह अपने गुंडों के बल पर 31 जुलाई को ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए आया। खेत जोतते देखकर जगेश्वर मांझी अपने बच्चे व परिवार के साथ विरोध करने लगे। इसी में पहले से योजना बनाकर हमला कर दिया गया। जिसमें जगेश्वर मांझी व उसके पुत्र रामवली मांझी को बुरी तरह से जख्मी हो गए। जो पीएमसीएच में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। जगेश्वर मांझी के 14 वर्षीय पोती मनीषा कुमारी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश किया गया।

    उन्होंने कहा कि नीतीश -भाजपा के शासन में सामंतो-दबंगों का मनोबल बढ़ गया है। स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नही किया है। सीओ द्वारा जमीन मापी करके दखल-कब्जा नही दिलाया गया। यही कारण है कि अडमानी सिंह इस तरह का नंगा नाच कर रहा है। सरकार अगर अडमानी सिंह समेत घटना से जुड़े सभी अपराधियों को गिरफ्तार नही करेगी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगें। उन्होने सरकार से मांग किया है कि स्थानीय थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी को बर्खास्त करे। और घायल जगेश्वर मांझी व रामवली मांझी को समुचित इलाज कराए। पीङित परिवार को पांच लाख रूपया मुआबजा एवं उनके जमीन को संरक्षित कर दखल कब्जा कराते हुए  पांच यूनिट आवास देने की गारंटी करे। जांच टीम में माले के जिला सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिंह, नारदीगंज के भाकपा माले सचिव सावित्री देवी, भोला राम प्रफुल पटेल, सुरेन्द्र कुमार प्रसाद आदि शामिल थे।