Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Panchayat Chunav 2021: तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्‍त

    पंचायत चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के चुनाव को ले निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है।

    By Prashant KumarEdited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा रोहतास प्रशासन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    जागरण संवाददाता, सासाराम। पंचायत चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के चुनाव को ले निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के जिला परिषद् के लिए अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत को निर्वाची पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी बिक्रमगंज अलोक चंद्र रंजन, अंचलाधिकारी राजपुर राघवेंद्र दयाल, अंचलाधिकारी काराकाट अमरेश कुमार, अंचलाधिकारी संझौली विजय पांडा को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

    डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में जिला परिषद् चुनाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ को निर्वाची पदाधिकारी तथा डीसीएलआर श्वेता मिश्र, सीओ अकोढ़ीगोला जितेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी डेहरी अनामिका कुमारी, अंचलाधिकारी रोहतास अंशु रंजन को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में जिला परिषद् चुनाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार को निर्वाची पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी सासाराम राकेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी रंजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमा राम, अंचलाधिकारी नोखा सुमन कुमार, अंचलाधिकारी शिवसागर जितेंद्र प्रसाद राम को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

    वहीं मुखिया सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य के लिए बिक्रमगंज प्रखंड के लिए बीडीओ अजय कुमार, काराकाट के लिए बीडीओ सिद्दार्थ कुमार, दिनारा प्रखंड में बीडीओ संजय कुमार दास, राजपुर प्रखंड में बीडीओ सविता सौम्या, सूर्यपुरा प्रखंड में बीडीओ वीणापाणि, दावथ प्रखंड में बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, नासरीगंज प्रखंड में बीडीओ जफर इमाम, संझौली में बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद, डेहरी में बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, तिलौथू में बीडीओ संजय कुमार, रोहतास के बीडीओ मनोज पासवान, नौहट्टा के बीडीओ अनुराग आदित्य, अकोढ़ीगोला बीडीओ अरुण कुमार, करगहर बीडीओ धर्मेंद्र सिंह, कोचस बीडीओ प्रमोद कुमार, शिवसागर बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा, सासाराम बीडीओ रोजी रानी, चेनारी बीडीओ सुनील कुमार गौतम, नोखा बीडीओ रामजी पासवान को निर्वाची पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। इसके अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।