Bihar News: बोधगया में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, जमीन से लेकर आसमान तक रखी जा रही नजर
इन दिनों बोधगया में पर्यटन का मौसम में बौद्धिस्ट देश और भारत के अलग-अलग प्रदेशों से बड़ी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ है। ऐसे में पर् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गया। इन दिनों बोधगया में पर्यटन का मौसम में बौद्धिस्ट देश और भारत के अलग-अलग प्रदेशों से बड़ी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा जिला पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भरा है।
गया पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। यही वजह है कि जमीन से लेकर आसमान से पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। खुद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं सिटी एसपी हिमांशु सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं।
दिन और रात में स्वयं भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं। साथ ही सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारी व जवानों को हौसला अफजाई भी करते हैं, ताकि ठंड की मौसम में पूरी मुस्तैदी के साथ पर्यटन स्थल पर कर्तव्यनिष्ठा का पालन कर सके।
कालचक्र मैदान के पास खोला गया अस्थायी थाना
सुरक्षा को लेकर बोधगया के कालचक्र मैदान के पास अस्थायी थाना खोला गया है, जहां जांबाज पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लगाया गया है। इतना ही 112 नंबर के लिए एक अलग कैंप लगाया गया है।
इसके अलावा बोधगया में हर क्षेत्र, मंदिर, धर्मशाला, बाजार एवं सहित अन्य स्थानों जहां पर भारी भीड़ लगी हुई है। वहां पर पुलिस बलों को लगाया गया है, ताकि पर्यटकों के भीड़ को नियंत्रित किया सके। पुलिस ने इसी तरह पर्यटकों को बोधगया से जुड़ी कई जानकारी देने के लिए पूछताछ काउंटर खोला गया है।
वाहनों पर भी निगरानी
गया और आसपास से आनेवाले छोटे और बड़े वाहनों पर भी पुलिस निगरानी रखा गया है। छोटे वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। वाहनों से यात्रा कर रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोई संदिग्ध वस्तुओं को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना करें।
ड्रोन, सीसीटीवी और स्कैनर से निगरानी
बोधगया अति संवेदनशील क्षेत्र है। यहां पर आसमान से ड्रोन के जरीए विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ हीं बड़े पैमाने पर सीसीटीवी लगाया गया है, जिससे संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है। महाबोधि मंदिर जाने वाले पर्यटक और उनके लगेज की जांच स्कैनर से की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।