Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर, इस काम के लिए खर्च होंगे 150 रुपये

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 03:11 PM (IST)

    बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के तहत बने घरों पर लोगो प्रदर्शित करने का आदेश दिया है। ग्रामीण विकास विभाग ने डीडीसी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है। टनकुप्पा प्रखंड में बीडीओ ने सभी पंचायतों को इस बारे में सूचित किया है और उतलीबारा पंचायत में मुखिया ने भी इस आदेश का पालन करने के लिए कहा है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास पर लाभुक को लोगो लागना जरूरी

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। बिहार सरकार (Bihar Government) ने सभी जिलों के उप-विकास आयुक्तों (डीडीसी) को राज्य प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के संबंध में नया आदेश जारी किया है।

    बिहार सरकार ने (पीएमजीएवाई) का ‘लोगो’ ग्रामीण इलाकों में उन सभी मकानों पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। जिनका निर्माण इस योजना के तहत किया गया है। उप विकास आयुक्तों और जिला प्रशासन के संबद्ध अधिकारियों को जारी एक हालिया परिपत्र में ये आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने डीडीसी को पीएमएमजीएवाई और एमएमजीएवाई आवास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत निर्मित किये जा रहे आवास पर ‘लोगो’ प्रदर्शित करना सुनिश्चित करने को कहा है।

    इस आलोक में टनकुप्पा प्रखंड से बीडीओ अलीशा कुमारी द्वारा सभी पंचायतों में लोगो लगाने से सम्बंधित पत्र मुखिया को जारी किया गया है। उतलीबारा पंचायत में मुखिया कंचन देवी उक्त आदेश का पालन करते हुए लोगो लगाने के लिए पत्र निर्गत की है।

    लोगो लगाने के बदले लाभुक के द्वारा निर्धारित 150 रुपये शुल्क एजेंसी को देय है। बीडीओ ने बताया कि सभी नए पीएम आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना वाले घर के आगे लोगो लगाया जा रहा है। विभागीय आदेशानुसार पारदर्शिता के लिए लोगो लगाया जा रहा है।