Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Lockdown Effect: कैमूर का पटना से रेल संपर्क भंग, इंटरसिटी एक्‍सप्रेस अगले आदेश तक के लिए बंद

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 05:01 PM (IST)

    Bihar Lockdown Effect कैमूर का पटना से रेल संपर्क भंग हो गया है। ऐसा लॉकडाउन में भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को अगले आदेश तक के लिए बंद करने के कारण हुआ है। वर्तमान में कैमूर को पटना से जोड़ने वाली यह एकमात्र ट्रेन थी।

    Hero Image
    बिहार में चलने वाली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    कैमूर, जागरण संवाददाता। Bihar Lockdown Effect कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) व लॉकडाउन (Lockdown) के कारण यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी आने का असर रेल परिचालन पर भी पड़ा है। रेलवे ने भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (Patna-Bhabhua Intercity Express) को अगले आदेश तक के लिए रद कर दिया गया है। वर्तमान में कैमूर जिले (kaimoor District) को राजधानी पटना (Patna) से जोड़ने वाली यह एकमात्र ट्रेन थी, जिसके नहीं चलने की स्थिति में कैमूर का पटना से रेल संपर्क टूट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मई से बंद हो जाएगी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस

    जानकारी के मुताबिक  सुबह 11 बजे के करीब भभुआ से चलकर सासाराम के रास्ते होते हुए आरा से गुजर कर पटना को जाने वाली तथा पटना से सुबह पांच बजे से खुलकर आरा, सासाराम के रास्ते भभुआ रोड़ को आने वाली पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को 25 मई से अगले आदेश तक रद्द करने की फैसला किया गया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की कमी तथा कोरोना के संक्रमण में उस ट्रेन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। यह ट्रेन 25 मई से बंद हो जाएगी।

    भभुआ-पटना के बीच अब कोई ट्रेन नहीं

    बता दें कि भभुआ रोड़ से पटना जाने के लिए दो जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस खुलती थी। जिसमें से सुबह करीब चार बजे खुलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को बीते 29 अप्रैल से बंद कर दिया गया है। उसके बाद करीब एक माह के आसपास दूसरे जोड़ी के इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब रेलमार्ग से पटना जाने के लिए कोई भी ट्रेन जिलेवासियों के लिए नहीं है। इन दोनों ट्रेन के अलावा बुद्ध पूर्णिमा एक्‍सप्रेस थी, जो पिछले करीब एक साल से अधिक समय से बंद है। ऐसे में अब कोई भी ट्रेन भभुआ रोड़ से बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने के लिए नहीं है।

    ट्रेन बंद होने से लोगों को होगी परेशानी

    जिले के भभुआ रोड़ स्टेशन से खुलने वाली दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस से लोगों को काफी लाभ था। जिनको 10 बजे तक पटना पहुंचना होता था, वे सुबह चार बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस को पकड़ते थे। वह भभुआ, सासाराम, औरगांबाद, गया के साथ जहानाबाद होते हुए पटना जाती थी। जबकि, दूसरी ट्रेन 11 बजे भभुआ से खुलकर सासाराम आरा लाइन होते हुए पटना जाती थी। वापसी में एक ट्रेन संध्या पांच बजे के आसपास जहानाबाद, गया, औरगांबाद, सासाराम से होते हुए 11 बजे के आसपास भभुआ रोड़ स्टेशन पहुंचती थी। दूसरी ट्रेन पटना से अगले दिन सुबह पांच बजे खुलकर आरा, सासाराम होते हुए आती थी। ऐसे में कैमूर जिले के साथ साथ रोहतास के लोगों को भी इससे परेशानी होगी। रेलमार्ग से कैमूर से पटना जाने के लिए कोई साधन नहीं है।

    अब बस वालों की खूब कटेगा चांदी

    ट्रेनों के बंद होने के बाद अब बस वालों की खूब चांदी कटेगी। दरअसल, ट्रेन के चलने से अधिक यात्री ट्रेन से चले जाते थे। तो ऐसे में बस वाले एक लीमिट में किराया लेते थे। और बस की क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठाते थे। लेकिन अब ट्रेनों के बंद होने से बसों पर बोझ बढ़ेगा। बस वाले किराया बढ़ाएंगे और क्षमता से अधिक सवारी भी बैठाएंगे। ऐसे में सवारियों में कोरोना के संक्रमण होने का भी खतरा बना रहेगा।