Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार: यहां शादी के नाम पर चंद रुपयों में बिकती हैं बेटियां, अपने ही करते हैं इनका सौदा

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 02:01 PM (IST)

    बिहार के कैमूर जिले के पहाड़ी गांवों में बेटियों के सौदागर सक्रिय हैं। बेटियों के खरीद फरोख्त का धंधा खूब बढ़ रहा है। शादी का झांसा देकर चंद रुपयों में बेटियां बिकती हैं । खरीद-फरोख्त में बिचौलिए के साथ रिश्तेदार भी शामिल होते हैं।

    Hero Image
    कैमूर के पहाड़ी गांवों में शादी के नाम पर नाबालिग लड़कियों का होता सौदा, सांकेतिक तस्‍वीर ।

    डेहरी ऑन-सोन (रोहतास), संवाद सहयोगी। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शादी का झांसा देकर लड़कियों की खरीद-फरोख्त का मामला बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर बिचौलिए काफी सक्रिय हैं। एक महीने के अंदर रोहतास प्रखंड में इस प्रकार के दो मामले उजागर हुए हैं। वहीं दर्जनों मामले पारिवारिक प्रतिष्ठा व लड़कियों के संकोच तथा लज्जा के कारण सामने नहीं आ सके हैं। खरीद-फरोख्त में बिचौलिए के साथ-साथ नजदीकी रिश्तेदार व परिजन भी शामिल हैं। इसी प्रकार का मामला गत दिनों ढेलाबाद व बंजारी गांव का भी सामने आया है। जिसमें वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद रोहतास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां, मामा और नाना ने ही किया था सौदा

    रोहतास थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि ढेलाबाग की पीडि़ता का बयान दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में उसने अपनी मां, मामा और नाना पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है। वहीं एक माह पूर्व भी बंजारी से एक किशोरी को राजस्थान ले जाने के क्रम में श्रम अधीक्षक ने सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से लड़की को बरामद कर स्कॉर्पियो के साथ दलाल को भी पकड़ा था। हालांकि बाद में वह साक्ष्य के अभाव में छूट गया। इस मामले को लेकर श्रम अधीक्षक द्वारा बंजारी में इसकी छानबीन कर प्रतिवेदन भी डीएम को समर्पित किया गया है।

    नाबालिग से विवाह कर, अधेड़ को बेच देते

    ग्रामीण सूत्रों की माने तो बंजारी ,ढेलाबाद ,जमुआ, नौहट्टा प्रखंड के सुदूरवर्ती गावों के अलावा डेहरी शहर समेत अन्य जगहों पर दलालों का नेटवर्क सक्रिय है। जो इन क्षेत्रों से बालिग और नाबालिग लड़कियों को विवाह के रस्‍मों में बांधकर राजस्थान,उत्तरप्रदेश ले जाते है और वहा अधेड़ उम्र के लोगो को बेच देते है। इस प्रकार के लोगो के चंगुल से छूटकर आई बंजारी की सुप्रिया ( काल्पनिक नाम) कहती है कि मेरे पिता जी और मां को मेरे एक रिश्तेदार द्वारा झांसा देकर एक युवक के साथ विवाह कर दिया गया, जिसने मुझे दिल्ली ले जाकर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेच दिया। वह व्यक्ति मुझे मेरे माता-पिता से कभी भी बात नही करने देता था। किसी प्रकार माता पिता दिल्ली पहुंचे और मुझे उसके चंगुल से छुड़ा कर घर लाए। दुबारा मेरा विवाह संपन्न कराया गया। मामला एक वर्ष पूर्व का है। इस प्रकार के मामले प्रशासनिक उपेक्षा के कारण भी दब जाते है।

    ग्रामीण सूत्रों की माने तो इस प्रकार के मामले में रिश्तेदार ,बिचौलिया के साथ साथ घर वाले भी शामिल है। कुछ गरीबी तो कई लोग रुपए के लालच में इस तरह का घिनौना कार्य कर रहे हैं। बगैर कोई जानकारी लिए  रुपए लेकर अपनी लड़कियों को अधिक उम्र के लोगो के साथ शादी कर देते हैं। अधिकांश लड़कियां दोबारा वापस नही लौटती और उसका कोई पता भी नही चलता की वे कहां है।