Bihar News: सड़क पार कर रहे बच्चे को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौत; भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ा फिर...
गया जिले में गुरारू-रफीगंज सड़क पर एक स्कॉर्पियो ने बच्चे को टक्कर मार दी। इसके बाद बच्चे की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद भाग रहे स्कार्पियो व एक व्य ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, गुरारू। गुरारू-रफीगंज सड़क पर इसमाइलपुर बाजार के पास स्थित केशरूविगहा गांव में सड़क पार कर रहे 10 वर्षीय सूरज कुमार को एक स्कॉर्पियो ने मंगलवार की रात टक्कर मार दी।
स्कॉर्पियो रफीगंज की तरफ से वरोरह गांव की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। टक्कर से सूरज की मौत हो गई। मृत सूरज कुमार केशरू विगहा गांव निवासी अनिल कुमार का पुत्र है। टक्कर मारने के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो व एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
वाहनों का आवागमन रोका
आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास वाहनों का आवागमन रोक दिया। सूचना पर पहुंचे कोंच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
एक व्यक्ति हिरासत में
देर रात पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा -बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्जे में लिया। ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, स्कॉर्पियो को पुलिस जब्त नहीं कर सकी है।
थानाध्यक्ष अविनाश ने बताया है कि ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाया गया व्यक्ति स्कार्पियो चालक है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीड़ित पक्ष ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।
इलाज के दौरान घायल महिला ने तोड़ा दम
इसके अलावा, डोभी में सोमवार को बहेरा ओपी थाना क्षेत्र के धावातरी गांव में भतीजा के द्वारा चाची पर किए गए जानलेवा हमला में घायल चाची सुशीला देवी ने मंगलवार की देर रात रांची स्थित निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की इस घटना में मृतका के पति मुंशी यादव ने दर्ज करवाया गया प्राथमिकी के आधार पर दो नामजद अभियुक्त राजेश यादव और उसके पिता बासुदेव यादव को मंगलवार को ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
सोमवार को राजेश ने अपनी चाची के माथे पर टांगी से हमला किया था। इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। जिसका प्राथमिक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में हुआ और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को रेफर किया गया था।
जहां से स्वजनों ने बेहतर इलाज के लिए मंगलवार के शाम तक रांची ले गए परंतु सुशीला देवी ने रांची में दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को पुलिस ने सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- केके पाठक के शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, BPSC से चयनित छह नए शिक्षकों की नियुक्ति रद्द
यह भी पढ़ें- बिहार के होमगार्ड भी बनेंगे पावरफुल, इन दो खतरनाक पिस्टल से होंगे लैस, थ्री नॉट थ्री राइफल की विदाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।