Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में बड़ी घटना, ठनका गिरने से दंपती समेत तीन की मौत, वहीं पास बैठा एक व्‍यक्ति भी झुलस गया

    By Prashant KumarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 06:35 PM (IST)

    मृतकों में बकसोती पंचायत की लाखपत बिगहा गांव निवासी अनिल यादव व उसकी पत्नी रेणु देवी तथा सुघड़ी पंचायत की पुरैनी गांव निवासी जागी यादव उर्फ झरी शामिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    संवाद सूत्र, गोविंदपुर (नवादा)। गोविंदपुर प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार की शाम ठनका गिरने से दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पीएचसी में दाखिल कराया गया। मृतकों में बकसोती पंचायत की लाखपत बिगहा गांव निवासी अनिल यादव व उसकी पत्नी रेणु देवी तथा सुघड़ी पंचायत की पुरैनी गांव निवासी जागी यादव उर्फ झरी शामिल है। वहीं, घायल पुरैनी गांव का ही संतोष मिस्त्री है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - गोविंदपुर प्रखंड के लाखपत बिगहा व पुरैनी गांव में हुई घटना

    - घटना के बाद परिवार के सदस्यों में मचा कोहराम

    बताया जाता है कि लाखपत बिगहा गांव में पति-पत्नी अपना मकान बना रहे थे। तभी शाम में अचानक बारिश शुरू हो गई। लिहाजा दोनों बगल में पीपल के पेड़ के नीचे छिपने चले गए। तभी पेड़ पर ठनका गिरा और दोनों चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं पुरैनी गांव में कुछ लोग बधार में मवेशी चरा रहे थे। तभी ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से जागी यादव की मौत हो गई। संतोष जख्मी हो गए।

    घटना के बाद दोनों गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्वजनों के विलाप से माहौल गमगीन बना हुआ है। दोनों घटनास्थलों पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना अधिकारियों व पुलिस को दी गई है।

    मालूम हो कि हाल के कुछ महीनों में ठनका गिरने से दो दर्जन से अधिक लोगों की जान गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर आपदा प्रबंधन लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह देता रहा है। इसको लेकर अखबरों में विज्ञापन भी दिए गए हैं। मगर लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे।

    कुछ लोगों का कहना है कि अचानक मौसम बिगड़ने से उन्‍हें भागने का भी मौका नहीं मिलता। वहीं, कुछ ग्रामीण इसे दै‍वीय प्रकोप भी बता रहे हैं। हालांकि, लोगों को अंधविश्‍वास से दूर रहकर सजग रहने की जरूरत है।