बिहार के गया में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े पिता-पुत्र की घर के नजदीक गोली मारकर हत्या
बिहार के गया में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नगर पंचायत क्षेत्र के दखिनगांव में वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। हालांकि घटना से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जागरण संवाददाता, गया। गया के वजीरगंज में शनिवार की दोपहर बड़ी वारदात हुई। यहां दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात नगर पंचायत क्षेत्र के दखिनगांव में हुई। जान लेने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के दखिनगांव में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। अपराधियों के जाने के बाद मौके पर लोग पहुंचे ,तो दोनों की पिता-पुत्र के रूप में पहचान की।
जान लेने का कारण नहीं हो सका साफ
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। हत्या क्यों की गई? यह अभी साफ नहीं हो सका है। दोनों के शव को रखकर स्वजनों और स्थानीय लोगों ने काफी देर हंगामा भी किया। घर के निकट वारदात होने से इलाके के लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।