Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीमराव आंबेडकर भारतीय समाज व राजनीति के मार्गदर्शक: कुलपति

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 11:25 PM (IST)

    गया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा है कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर भारतवासियों के लिए एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    भीमराव आंबेडकर भारतीय समाज व राजनीति के मार्गदर्शक: कुलपति

    गया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा है कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर भारतवासियों के लिए एक ध्रुवतारे की तरह हैं। जैसे समुद्र में चलती नाव के नाविक को रात में ध्रुवतारा दिशा बोध देता है, ठीक उसी तरह बाबा साहब के विचार एवं उनके द्वारा लिखे गए संविधान हम सब देशवासियों के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं। वे डा. आंबेडकर की 131वीं जयंती की पूर्व संध्या पर विवि में आयोजित श्रद्धासुमन अर्पण समारोह में कही। विवि के प्रशासनिक भवन में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी - एसटी) प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन के बाद कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि साल का हर दिन भारतीयों के लिए आंबेडकर जयंती की तरह है। बाबा साहब के द्वारा लिखे गए संविधान ने विभिन्न धार्मिक आस्थाओं एवं जातियों, संस्कृतियों एवं जीवनशैलियों की विविधता के बावजूद देशवासियों को समानता का भाव दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक प्राध्यापिका डा. अंजू हेलेन बारा ने कुलपति एवं अन्य लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक बड़ा पर्व है। इसके पश्चात कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रो. आतिश पराशर, भाषापीठ के डीन प्रो. सुरेश चंद्र, स्कूल आफ ला के डीन प्रो. एसपी श्रीवास्तव सहित प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी।

    इस अवसर पर कुलपति ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जिसे समारोह स्थल पर मौजूद लोगों ने ऊंची आवा•ा में दोहराया। समारोह के अंत में शिक्षक शिक्षा विभाग के सह प्राध्यापक डा. रविकांत ने कुलपति द्वारा बाबा साहब की स्मृति में विशेष समारोह आयोजित करने की परिकल्पना एवं मार्गदर्शन के लिए साधुवाद दिया।