कैमूर में दानपेटी से पैसे उड़ाने के पहले 7 कुत्तों के साथ किया कुछ ऐसा कि उबल पड़े लोग, जानिए क्या हुआ निरीहों के साथ

काली मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने दान पेटी से हजारों रुपये गायब कर दिया। करीब 20 हजार रुपये से अधिक राशि की चोरी हुई है। मंदिर के बगल में सात कुत्ते मरे पड़े थे। जीआरपी भभुआ रोड और मोहनियां थाना के कार्य क्षेत्र में जांच को ले पेंच फंसा है।