Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद: ज्वेलरी दुकान की दीवार तोड़ 6 लाख का जेवर चुरा ले गए चोर, पुलिस गश्ती पर उठा सवाल

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 04:56 PM (IST)

    जिस जेवर दुकान में चोरी हुई है वहां पास में ही डाकघर है। शनिवार की सुबह डाकघर के कर्मी पहुंचे तो देखा कि जेवर दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा है। इसकी सूचना डाकघर के कर्मियों ने जेवर दुकान के मालिक को फोन पर दी।

    Hero Image
    दुकान से आभूषण लेकर भागते चोर की सांकेतिक तस्वीर

     जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : जम्होर थाना मुख्यालय बाजार स्थित शानू ज्वेलर्स दुकान का दीवार तोड़कर चोरों ने करीब छह लाख का जेवरात चुरा लिया। चोरी की घटना को चोरों ने आराम से अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जेवर दुकान जम्होर बाजार निवासी राकेश कुमार की है। राकेश ने पुलिस को बताया कि चोरी गए जेवरात का आकलन कर रहे हैं। अब तक करीब छह लाख रुपये के जेवर चोरी की बात सामने आ रही है। वैसे जेवर का मिलान कर रही पूरी जानकारी दे सकते हैं। रकम बढ़ सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाकघर कर्मियों ने जेवर दुकान के मालिक को फोन पर दी सूचना

    चोरी की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली कि थानाध्यक्ष संजय कुमार पहुंचे। चोरों ने जेवर दुकान में चोरी कैसे की इसकी जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है। बताया जाता है कि जिस जेवर दुकान में चोरी हुई है वहां पास में ही डाकघर है। शनिवार की सुबह डाकघर के कर्मी पहुंचे तो देखा कि जेवर दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा है। इसकी सूचना डाकघर के कर्मियों ने जेवर दुकान के मालिक को फोन पर दी। 

    घटना की सूचना मिलते ही दुकान के पास भीड़ लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि जम्होर पुलिस रात में गश्ती नहीं करती है। जिस जगह पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वहां चोरी नहीं हो सकती थी। दीवार तोड़कर चोरी करना यह दर्शाता है कि पुलिस की गश्ती सिर्फ दिखावे की होती है। 

    चोरी के बाद से व्यवसायी दहशत में 

    थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। जांच चल रही है। चोरों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। चोरी की इस घटना के बाद से व्यवसायी दहशत में हैं। बता दें कि जिले में जेवर दुकान चोरों की नजर पर है। कई दुकानों से चोरों ने चोरी की है।