Bihar Election Result 2025: बिहार की अतरी सीट पर HAM के रोमित कुमार जीते, आरजेडी की बैजंती देवी को मिली हार
Atri election Result: अतरी विधानसभा सीट पर Hindustani Awam Morcha (Secular) के रोमित कुमार ने शानदार जीत दर्ज की है। रोमित कुमार को कुल 102102 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी की बैजंती देवी हैं, जबकि तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के शैलेंद्र सिंह रहे। बैजंती देवी को कुल 76325 वोट मिले, जबकि शैलेंद्र सिंह को महज 3177 वोट प्राप्त हुए।

डिजिटल डेस्क, अतरी (गया)। Atri vidhan sabha Election Result 2025: अतरी विधानसभा सीट पर Hindustani Awam Morcha (Secular) के रोमित कुमार ने शानदार जीत दर्ज की है। रोमित कुमार को कुल 102102 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी की बैजंती देवी हैं, जबकि तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के शैलेंद्र सिंह रहे। बैजंती देवी को कुल 76325 वोट मिले, जबकि शैलेंद्र सिंह को महज 3177 वोट प्राप्त हुए।
अतरी विधानसभा सीट की बात करें तो यह बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है, जो गया जिले की जहानाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 1951 में हुए यहां पहले चुनाव में निर्दलीय रामेश्वर प्रसाद यादव विधायक बने थे। 2020 में इस सीट से आरजेडी के अजय कुमार यादव विधायक बने थे।
अतरी प्रखंड के गेहलोर गांव स्थित पहाड़ का सीना चीरकर सड़क मार्ग बनाने वाले दशरथ मांझी दुनिया भर में मशहूर हैं। साल 2015 में फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने मांझी द माउंटेन मैन नाम से फिल्म भी बनाई है। इस फिल्म में कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दशरथ मांझी का जीवंत किरदार निभाया था।
अतरी विधानसभा के लिए सेकेंड फेज में 11 नवंबर को वोटिंग की गई थी।
कौन हैं रोमित कुमार?
पुणे स्थित डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक और लंदन से एमबीए करने के बाद रोमित ने कॉर्पोरेट दुनिया की जगह अपने गृह जिले को चुना। गयाजी और नवादा में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल का संचालन करते हुए वे हजारों बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी पहचान एक ईमानदार प्रशासक और सुलभ समाजसेवी के रूप में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।