Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Hockey Championship 2024: एशियन चैंपियनशिप खेलने भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची बिहार, गया एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:36 AM (IST)

    11 से 20 नवंबर तक बिहार के राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है । सोमवार शाम भारतीय महिला हॉकी टीम ...और पढ़ें

    Hero Image
    गया एयरपोर्ट पहुंची महिला हॉकी टीम का हुआ स्वागत

    जागरण संवाददाता, गया। एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के शुभारंभ के सात दिन पहले सोमवार की शाम भारतीय टीम विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंची। यहां टीम की खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, तकनीकी पदाधिकारी व चिकित्सकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों को बुद्ध की धरती के साथ राष्ट्र प्रथम का अहसास कराने बौद्ध बाल लामा राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर पहुंचे थे, वहीं जिला प्रशासन की टीम भारतीय परिधान में परंपरागत वाद्ययंत्र सिंघा के साथ एयरपोर्ट के निकासद्वार पर स्वागत के लिए मौजूद रही।

    सभी खिलाड़ियों को गया के पटवा टोली में निर्मित अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभी को तिलक लगाया गया और उनपर पुष्प वर्षा की गई।

    सिंघा से इस तरह का नाद किया गया, मानो छह देशों के बीच की प्रतियोगिता में विजय पताका लहराने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम पूरी तरह तैयार है।

    एयरपोर्ट परिसर में डीएम डा. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती के साथ हॉकी टीम ने समूह में फोटो सेशन कराया।

    इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच हॉकी टीम को बस से राजगीर अवस्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अतिथि गृह ले जाया गया। टीम वहां आगामी आठ नवंबर तक प्रवास व अभ्यास करेगी।

    नौ नवंबर को बोधगया के रिसार्ट में लौटेगी। वहीं से अन्य देशों की टीमों के साथ मैच खेलने राजगीर आएगी। गया एयरपोर्ट परिसर में भारतीय महिला खिलाड़ियों का स्वागत करने को स्थानीय खेलप्रेमियों के बीच भी होड़ लगी रही।

    उल्लेखनीय है कि 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप होना है। इसमें भारत से समेत विभिन्न देशों की छह टीमें भाग ले रही हैं।

    सभी टीमों के आवासन की व्यवस्था गया और बोधगया में की गई है। विदेशी टीमें सात एवं आठ नवंबर को गया एयरपोर्ट पर आएंगी।

    अनुभवी के साथ जोश से भरी नई खिलाड़ियों का मिलेगा लाभ: कप्तान

    भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने सोमवार की शाम गया एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एशियन गेम को लेकर भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने बेहतर तैयारी की है।

    हमें कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जोश से भरी नई खिलाड़ियों का लाभ मिलेगा। भारतीय होने के नाते टीम को स्थानीय दर्शकों का समर्थन भी मिलेगा। ऐसे में हमारी कोशिश एशिया चैंपियन बनने की होगी।

    इस बार कई युवा खिलाड़ियों को भी देश की ओर से खेलने का अवसर दिया गया है, जो जोश और उत्साह भरी हैं। उन्होंने कहा कि टीम का मुकाबला पांच अलग-अलग विदेशी टीमों के साथ है। हम हर मैच को चुनौती के साथ लेंगे। हर मैच में बेहतर करने का जज्बा खिलाड़ी रखते हैं।

    भारत का पहला मैच मलेशिया टीम के साथ होगा। अभी तो गया पहुंचे हैं, मंगलवार से राजगीर में ग्राउंड पर अभ्यास करेंगे। कप्तान ने अंत में कहा कि बिहार में पहली बार एशियन गेम कराए जा रहे हैं, इसके लिए राज्य सरकार धन्यवाद की पात्र है।

    उनकी टीम का गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और बिहार सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। पहली बार बिहार के गया आने पर मिले प्यार, स्वागत व सत्कार के लिए पूरी टीम कृतज्ञ है।

    मैदान पर समन्वय बनाकर बेहतर प्रदर्शन करेगी टीम: कोच

    भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ आए कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। सभी खिलाड़ी आपस में समन्वय बनाकर मैदान में उतरेंगी तो प्रदर्शन बेहतर होना ही है।

    सभी खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हैं। सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की हर तकनीक बताई गई है। कौन खिलाड़ी किस स्थान से खेलती हैं से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण भारत की तरफ से गोल की संख्या है। उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार कोई इंटरनेशनल हॉकी मैच हो रहा है।

    इसके लिए बिहार सरकार और भारतीय हॉकी फेडरेशन बधाई के पात्र हैं। बिहार के इंटरनेशनल मैच होना गर्व की बात है। हॉकी हर राज्य में खेला जा रहा है। बिहार सरकार के प्रयास से लोगों को इंटरनेशनल मैच देखने का अवसर मिलेगा।

    ये भी पढ़ें-

    Bihar Weather: छठ को लेकर जारी हुआ बुलेटिन, 13 जिलों में रहेगा धुंध का प्रभाव; लोगों से सावधान रहने की अपील

    Darbhanga Aiims: इस तारीख को दरभंगा एम्स का होगा शिलान्यास, PM Modi 8 करोड़ मिथिलावासियों को देंगे सौगात