वार्षिकोत्सव पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों से समा बांधा
गया । केंद्रीय विद्यालय एक में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ...और पढ़ें

गया । केंद्रीय विद्यालय एक में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक जिला दंडाधिकारी व सहायक समाहर्ता गया योगेश सागर, विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष एडीआरडीए, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही कमांडेंट 27 बटालियन गया व केवी टू के प्राचार्य बीके बचले भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व विद्यालय प्राचार्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य अंजनी कुमार ने पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिह्न प्रदान कर अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों से समा बांधा।
प्राचार्य अंजनी कुमार ने कहा कि हम शिक्षण प्रणाली को निरंतर नवाचार से युक्त कर राष्ट्रीय एकता स्थापित करने और योग्य नागरिकों के निर्माण का उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारे विद्यालय में बच्चों का भविष्य सुदृढ़, सुरक्षित व उज्ज्वल है। 12वीं में अव्वल रहे विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों शिवम राज, सोनी कुमारी, शशाक शेखर, वाणिज्य वर्ग में रिया कुमारी, ईशा गुप्ता व पूनम राज को मुख्य अतिथि ने स्मृतिचिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। शत-प्रतिशत उपस्थिति देने वाले विद्यार्थी भी पुरस्कृत किए गए। सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षक भी सम्मानित हुए। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की उपलब्धियों को सराहा। विद्यालय पत्रिका प्रस्फु टन का विमोचन भी किया गया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की थीम रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। सास्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ गणेश वंदना से हुआ। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जिसे दर्शकों ने सराहा। इस मौके पर डॉ. आर बानो, डॉ. नूपुर तिवारी, डॉ. सुषमा सिंह, रीना बागड़ी व नम्रता विज शामिल थे। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय उपप्राचार्या डॉ. आमीना खातून द्वारा किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।