गया में बिजली करंट से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम
गया के शेरघाटी में जोगापुर दलित टोला निवासी 75 वर्षीय दुखन मांझी की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे देवी मंदिर के पास घास काट रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

संवाद सूत्र, शेरघाटी, गया। शेरघाटी, गया में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां जोगापुर दलित टोला के 75 वर्षीय दुखन मांझी की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार को हुई जब वे गांव के देवी मंदिर के पास घास साफ कर रहे थे और अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गए। ग्रामीण उन्हें तुरंत शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद का आक्रोशदुखन मांझी की मौत की खबर सुनकर गांव में आक्रोश फैल गया। उनके स्वजन और ग्रामीणों ने शेरघाटी-चेरकी रोड को जोगापुर गांव के पास शव रखकर जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रियासूचना मिलने पर शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। यह घटना बिजली की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर सवाल खड़े करती है। शेरघाटी में पहले भी बिजली करंट से मौत की घटनाएं हुई हैं, जैसे कि 2017 में एक 8 साल के बच्चे की और 2021 में एक युवक की मौत बिजली करंट लगने से हुई थी।
मांग और आगे की कार्रवाईग्रामीण और स्वजन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई और मुआवजे के संबंध में क्या निर्णय लिया जाता है, इस पर सबकी नजर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।