Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya New Superfast Train: गया वालों की बल्ले-बल्ले! मिल गई नई सुपरफास्ट ट्रेन, इस रूट पर दौड़ेगी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:44 PM (IST)

    गया जंक्शन को पहली अमृत भारत ट्रेन मिली जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ट्रेन का स्वागत किया और कहा कि गयाजी में गुड़गांव की तरह विकास होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित हैं और अपने वादे पूरे करते हैं। इस ट्रेन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    गया वालों की बल्ले-बल्ले! मिल गई नई सुपरफास्ट ट्रेन, इस रूट पर दौड़ेगी

    जागरण संवाददाता, गया। गया जंक्शन को पहली अमृत भारत ट्रेन मिल गई है। इस ट्रेन का शुभारंभ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर मालदा टाउन-भागलपुर-गोमती नगर, लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का भव्य स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद, उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गुड़गांव की तर्ज पर गयाजी में विकास की योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने 42 वर्षों में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो हर वर्ग के विकास के लिए इतना समर्पित हो।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा करने में विश्वास रखते हैं, और यही कारण है कि वे एक प्रभावी नेता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और नए विकास के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।

    गयाजी के विकास के लिए विशेष ध्यान देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने रेलवे की इस पहल को यात्रियों के लिए लाभकारी बताया। अमृत भारत ट्रेन के शुरू होने से मालदा टाउन और गोमती नगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    इस अवसर पर मंडल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना, मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन, आरपीएफ कमांडेंट जे बी राज, स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, एसएस मिथलेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार, जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल सहित एनडीए के सभी दलों के नेता और बड़ी संख्या में रेल कर्मी एवं आम यात्री उपस्थित रहे।