Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2022: वेबसाइट पर नहीं दिख रहा बिहार के नवादा का नाम, आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से श्रद्धालु परेशान

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 08:30 AM (IST)

    Amarnath Yatra 2022 बिहार के नवादा के अमरनाथ यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं को आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ है। श्राइ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Amarnath Yatra 2022: आनलाइन रजिस्ट्रेश को लेकर नवादा के श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, नवादा। Amarnath Yatra Registration 2022: अमरनाथ यात्रा के इच्छुक श्रद्धालु काफी परेशान हैं। आनलाइन पंजीयन नहीं हो पाने से ऐसे श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ी है। मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, रेलवे टिकट प्राप्त कर चुके श्रद्धालु आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं। श्राइन बोर्ड के वेबसाइट पर नवादा जिले का नाम नहीं रहने के कारण आनलाइन पंजीयन (Online Registration) नहीं हो पा रहा है। जिले के बेरमी निवासी विजय शंकर गुप्ता, बेरमी, महाविजय कौशल, मीना देवी, गोला रोड के साहो लाल गुप्ता, अर्चना देवी, वारिसलीगंज के मिल्की गांव के वीरेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि 15 लोगों की टोली है। सभी लोगों ने मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जुलाई की तिथि में रेलवे यात्रा की टिकट बुकिंग भी करा ली है। लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर नवादा जिले का नाम और अस्पताल का नाम ही अंकित नहीं है। जिसके कारण अमरनाथ यात्रा से संबंधित आनलाइन पंजीयन नहीं हो पा रहा है, जबकि 10 अप्रैल से आनलाइन पंजीयन की व्यवस्था बहाल है। श्रद्धालुओं ने बताया कि वेबसाइट पर बिहार राज्य के सिर्फ चार जिलों का ही नाम दिख रहा है, जिसमें कटिहार, वैशाली, पूर्णिया और औरंगाबाद को ही शामिल किया गया है। 

    श्राइन बोर्ड ने डीएम से संपर्क करने को कहा

    श्रद्धालुओं ने बताया कि पोर्टल पर नवादा जिला का नाम नहीं रहने पर श्राइन बोर्ड के नंबर पर संपर्क किया था।संपर्क करने के बाद बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए स्थानीय जिलाधिकारी से संपर्क करना होगा। जिसके बाद जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है। श्रद्धालुओं ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आनलाइन पंजीयन की व्यवस्था को लेकर पहल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ससमय पंजीयन शुरू नहीं हुआ तो मेडिकल सर्टिफिकेट व रेलवे टिकट बर्बाद हो जाएगा।