Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: नवादा के साथ ही हिसुआ, वारिसलीगंज और रजौली का भी होगा विकास

    By Shubh NpathakEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 04:41 PM (IST)

    Nawada News जगह-जगह उपलब्ध कराएं कूड़ेदान सफाई की हो मुकम्मल व्यवस्था बैठक में शहर के सुंदरीकरण और विस्तार पर हुई चर्चा दुकान के बाहर कचरा फेंकने पर लगाया जाएगा जुर्माना रजौली में नया नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा

    Hero Image
    अधिकारियों के साथ बैठक करते नवादा जिले के डीएम यशपाल मीणा। जागरण

    गया/नवादा, जेएनएन। Nawada News: नवादा जिले के शहरी क्षेत्रों को विकसित करने के लिए प्रशासन योजना बनाने में जुट गया है। इस कड़ी में नवादा नगर परिषद क्षेत्र के साथ ही हिसुआ, वारिसलीगंज और रजौली नगर पंचायत क्षेत्रों की भी सूरत बदलेगी। इनमें रजौली नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास भी तेज होंगे। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने इस बाबत अधिकारियों को जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल मैप के द्वारा प्रस्‍तावित नक्‍शे के मुताबिक होगा विकास

    जिला प्रशासन के मुताबिक गूगल मैप के द्वारा प्रस्तावित नक्शे के अनुसार इन क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। नगर निकाय के विस्तार के लिए जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है। रजौली अनुमंडल के रजौली पंचायत को नगर पंचायत के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि नवादा शहर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिन और रात सफाई का कार्य शिफ्ट वाइज चलाया जाएगा। प्रजातंत्र चौक पर एलईडी डिस्‍प्ले लगाने का निर्देश भी उन्‍होंने मातहत अधिकारियों को दिया है।

    किसी दुकान के बाहर मिला कचरा तो दुकानदार पर लगेगा जुर्माना

    शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पर डस्टबिन भी उपलब्ध कराया जाएगा। शहर की किसी दुकान के बाहर कचरा मिलने पर संबंधित दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। कचरे को डस्टबिन में ही फेंकना है। शहर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए बड़े ज्वेलर्स की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात डीएम ने कही है।

    एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा बुधौल बस स्टैंड, शहरवासियों को मिलेगा लाभ

    बुधौल बस स्टैंड को एक सप्ताह के अंदर शुरू करने का निर्देश डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को दिया है। डीएम ने अधिकारी को चेताते हुए कहा कि इस कार्य में अनावश्‍यक विलंब नहीं होना चाहिए। अगर बस स्‍टैंड समय से चालू नहीं हुआ तो कार्रवाई भी हो सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner