Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: गया से मुंबई के बीच हवाई सेवा 25 से, सप्‍ताह में चार दिन उड़ेगा इंडिगो का हवाईजहाज

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 10:41 AM (IST)

    गया एयरपोर्ट से नई दिल्ली के अलावा अब मुंबई के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट शुरू हो रही है । गया से मुंबई के लिए यह सुविधा सप्ताह में 4 दिन रहेगी। इंडिगो क ...और पढ़ें

    Hero Image
    गया से मुंबई जाना अब होगा आसान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जेएनएन, बोधगया (गया)। गया एयरपोर्ट से नई दिल्ली के अलावा अब मुंबई के लिए भी इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शुरू हो रही है। गया से मुंबई के लिए यह सुविधा सप्‍ताह में चार दिन मिलेगी। खुशखबरी यह भी है कि इंडिगो को गया से बेंगलुरु रूट पर भी उड़ान सेवा (Flight Service) शुरू करने की अनुमति मिली है। इसके लिए एनओसी भी मिल चुका है। संभावना है कि अगले वर्ष जनवरी या फरवरी गया से बंगलुरु के लिए उड़ान शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कोलकाता गया वाराणसी के बीच उड़ान सेवा फिर जल्द ही शुरू होगी। यह कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे पांच मिनट की होगी गया से मुंबई की यात्रा

    इंडिगो के स्टेशन मैनेजर हुसैन कुरैशी ने बताया कि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मुंबई-गया-मुंबई के बीच उड़ान सेवा उपलब्ध होगी। गया से मुंबई जाने में अब दो घंटा 5 मिनट का समय लगेगा। बता दें कि गया एयरपोर्ट से अन्य शहरों के बीच उड़ान सेवा की चिर परिचित मांग गया चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) के साथ-साथ बोधगया के टूर ऑपरेटर्स की भी रही है। यह एक-एक कर पूरी होती दिख रही है।

    सीधी हवाई सेवा से पर्यटन (Tourism) को मिलेगा बढ़ावा

    मुंबई- गया के बीच फ्लाइट शुरू होने से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और व्यवसायिक अवसर भी बढ़ने की संभावना रहेगी। साथ ही टूर ऑपरेटरों को नया अवसर भी मिलेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि इंडिगो का विमान वर्तमान में नई दिल्ली- गया-नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन उड़ान भर रहा है। अब मुंबई-गया-मुंबई के बीच उड़ान शुरू हो रहा है। निश्चित रूप से इससे गया जिले और आसपास के जिलों के लोगों को फायदा होगा और गया मुंबई के बीच यात्रा उनके लिए सुलभ होगी। इस अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन स्‍थल पर देश-दुनिया के लोग पहुंचते हैं। ऐसे में महत्‍वपूर्ण जगहों की हवाई सेवा से काफी सुविधा मिलेगी।