Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Bharti 2024: बोधगया में अग्निवीर भर्ती आज से, 11 जिलों के हजारों अभ्यर्थी होंगे शामिल

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 07:58 AM (IST)

    बोधगया में अग्निवीर भर्ती (Agniveer recruitment) आज से शुरू हो रही है। इसमें 11 जिलों के हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे। बोधगया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बीएसएपी-3 के ग्राउंड पर आज सुबह से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी जो 29 जून तक चलेगी। रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। प्रतिदिन आठ सौ से एक हजार अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गया। बोधगया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बीएसएपी-3 के ग्राउंड पर मंगलवार भोर से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी, जो 29 जून तक चलेगी। रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

    सोमवार को बीएसएपी-3 के ग्राउंड पर गया सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेद्वी ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस अग्निवीर भर्ती में पूरे बिहार के 11 जिलों से शार्टलिस्ट किए गए लगभग साढ़े पांच हजार पुरुष उम्मीदवार शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर माह में अग्निवीर भर्ती बहाली का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। निदेशक ने बताया कि अरवल, औरंगाबाद, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के लिए भर्ती रैली 25 से 29 जून तक होगी।

    बिहार एवं झारखंड के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा के लिए भर्ती रैली 29 जून को होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को मध्य रात्रि के बाद एक बजे बीएसएपी-3 ग्राउंड पर रिपोर्टिंग करनी है। ग्राउंड का गेट रात्रि 2.30 बजे बंद हो जाएगा।

    भीषण गर्मी, गर्म हवा और लू को देखते हुए दौड़ प्रतिदिन सुबह चार से सात बजे तक ही होगी। प्रतिदिन आठ सौ से एक हजार अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी, इसमें उनकी ऊंचाई मापी जाएगी, उन्हें ऊंची कूद सहित अन्य बाधाओं को पार करना होगा।

    इसके बाद मेडिकल जांच होगी। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा गत 22 अप्रैल से तीन मई तक बिहार एवं झारखंड के 15 शहरों के 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 95 हजार 549 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उनमें साढ़े पांच हजार चयनित किए गए हैं।

    दलाल के चक्कर में ना पड़ने की अपील

    प्रेस वार्ता में निदेशक ने सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि अग्निवीर भर्ती पूरी तरह पारदर्शी रहेगी। मंत्रालय द्वारा तय मापदंड के अनुरूप ही बहाली होगी।

    शारीरिक जांच के लिए आने वाले अभ्यर्थी किसी भी दलाल एवं अन्य अधिकारी के चक्कर में नहीं पड़ें। आपकी दक्षता और क्षमता के अनुसार ही सेना में नौकरी मिलेगी।

    इनका रखें ध्यान

    बीएमपी ग्राउंड- 3 पर प्रवेश रात्रि 01 बजे से 2.30 बजे तक।

    बीएमपी ग्राउंड- 3 का गेट बंद- 2:30 बजे।

    बीएमपी ग्राउंड- 3 पर दौड़- सुबह 04 से 07 बजे तक।

    बीएमपी ग्राउंड- 3 पर मेडिकल सुविधा, शीतल पेयजल, जलपान, कोल्ड रूम की सुविधा।

    बीएमपी ग्राउंड- 3 से रेलवे स्टेशन पर उम्मीदवारों को पहुंचाने को निशुल्क बस की सुविधा।

    यह भी पढ़ें-

    Agniveer Bharti 2024: बिहार के इस जिले में 10 से 14 जुलाई तक चलेगी अग्निवीर की भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

    Rahul Gandhi: भागलपुर में राहुल गांधी ने पप्पू यादव को दिया बड़ा झटका, अग्निवीर युवाओं को भी दिया संदेश