Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Yojana: गया में अग्निवीर की भर्ती शुरू; अभ्यर्थियों ने सूर्य की पहली किरण के साथ लगाई दौड़, तस्वीरें

    Agniveer Recruitment In Gaya बिहार में युवा सेना में भर्ती के लिए बुधवार सुबह गया पहुंचे। यहां बीएनपी 3 बोधगया में अग्निपथ मिशन योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए पूरे जोश के साथ यहां पहुंचे युवाओं से सुबह सबसे पहले दौड़ लगवाई गई। बहाली के प्रथम दिन जहानाबाद नवादा और लखीसराय के युवा शामिल हो रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 30 Aug 2023 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    Agniveer Yojana: गया में अग्निवीर की भर्ती शुरू; अभ्यर्थियों ने सूर्य की पहली किरण के साथ लगाई दौड़, तस्वीरें

    Agniveer Recruitment In Gaya : जागरण संवाददाता, गया। सेना में अपना करियर बनाने के लिए युवा बुधवार को गया पहुंचे हैं। गया के बीएनपी 3 बोधगया में अग्निपथ मिशन योजना (Agneepath Mission Yojana) के तहत अग्नि वीर की बहाली शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहाली के प्रथम दिन जहानाबाद, नवादा और लखीसराय के युवा शामिल हो रहे हैं। सेना भर्ती कार्यालय (Army Recruitment Office) से जारी प्रवेश पत्र के आधार पर इस जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।

    बीएनपी 3 के ग्राउंड पर सुबह से ही विशेष हलचल रही। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। साथ ही विशेष परिस्थिति के लिए मेडिकल कैंप (Medical Camp) की व्यवस्था की गई है।

    गया के बीएमपी ग्राउंड पर अग्निवीर के अभ्यर्थी का क्यूआर कोड से मिलान करते सेना के जवान।

    इन तीनों जिले के अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच (Scrutiny Of Documents Of Agniveer Candidates) के उपरांत प्रवेश पत्र के कोड में अंकित दस्तावेज से मिलान किया गया। उसके बाद 1600 मी की दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग बैच बनाकर तैयार किया गया।

    गया के बीएमपी ग्राउंड 3 पर अग्निवीर के अभ्यर्थी की लंबाई जांच करते अधिकारी।

    दौड़ के उपरांत शारीरिक माप, लॉन्ग जंप, हाई जंप सहित कई प्रक्रिया से अभ्यर्थी गुजर रहे हैं। अधिकारियों के देखरेख में अग्नि वीर की भर्ती शुरू की गई है।

    गया के बीएनपी 3 के ग्राउंड पर अग्निवीर पद पर बहाली के लिए दौड़ लगाते अभ्यर्थी।

    गुरुवार को रोहतास, नालंदा और जमुई की अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 1 सितंबर को औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर और भभुआ, 2 सितंबर को गया और अरवल के अभ्यर्थी अग्निवीर पद के भर्ती (Agniveer Recruitment) में के दौड़ में शामिल होंगे।

    ्र

    गया के बीएनपी 3 के ग्राउंड पर अग्निवीर पद पर बहाली के लिए दौड़ लगाते अभ्यर्थी।

    इसी तरह 3 सितंबर को क्लर्क स्टोर कीपर और टेक्निकल श्रेणी, 4 सितंबर को अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी एवं अंत में 5 सितंबर को अग्निवीर ट्रेडर्समैन श्रेणी के लिए भर्ती होगा। जानकारी हो कि बिहार के 11 जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर के बहाली (Agniveer Recruitment) में भाग ले रहे हैं।

    गया के बीएनपी 3 के ग्राउंड पर अग्निवीर पद पर बहाली के लिए दौड़ लगाते अभ्यर्थी।

    गया के बीएमपी के ग्राउंड पर शारीरिक दक्षता की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी।

    गया के बीएमपी के ग्राउंड पर शारीरिक दक्षता की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी।

    गया के बीएमपी के ग्राउंड पर शारीरिक दक्षता की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी।