Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ महीने बाद गया-नई दिल्ली के बीच महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 08:42 AM (IST)

    गया त्योहार को लेकर आम रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल में आठ महीने बाद मंगलवार से गया-नई दिल्ली के बीच महाबोधि एक्सप्रेस को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू किया गया।

    आठ महीने बाद गया-नई दिल्ली के बीच महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

    गया : त्योहार को लेकर आम रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल में आठ महीने बाद मंगलवार से गया-नई दिल्ली के बीच महाबोधि एक्सप्रेस को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू किया गया। अपने निर्धारित समय 2:15 बजे पर स्थानीय रेल अधिकारियों के द्वारा नारियल फोड़ कर ट्रेन को रवाना किया गया। महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से यात्रियों में खुशी थी। कोविड-19 के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहने के पश्चात ट्रेनों के परिचालन की पुनर्बहाली के क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से प्रारंभ होने वाली लंबी दूरी की यह पहली ट्रेन है। इस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने से मंडल क्षेत्र के रेल यात्रियों को प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, नई दिल्ली आदि शहरों तक आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी,विपिन कुमार सिन्हा,मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रणजीत कुमार, मुख्य टिकट पर्यवेक्षक सीएम प्रसाद, मुख्य टिकट सुरवाइजर लाल बाबू, कैंटिग इंस्पेक्टर विकास कुमार समेत आरपीएफ इंस्पेकटर एएस सिद़्दीकी, सब इंस्पेक्टर विक्रमदेव सिंह,जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के आरक्षण सीट पहले दिन ही फूल रहा। साथ ही ट्रेन के जनरल व स्लीपर क्लास में 40 से 50 तक वेटिग रहने की सूचना है। मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए रेल यात्रियों को जनरल कोच में भी सीटिग आरक्षण की सुविधा दी गई है। इसमें सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले रेल यात्री को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति है। वेटिग टिकट वाले रेल यात्री को ट्रेन में प्रवेश करने की अनुमति नही है।

    गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रेल यात्रियों का गया जंक्शन पर थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद ही प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया गया। साथ ही प्लेटफार्म एक पर रेल यात्रियों का टिकट की जांच टीइटी के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन आरपीएफ-जीआरपी के अधिकारियों व जवानों के द्वारा किया जा रहा है। वहीं गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के पेंट्री कार में खानपान व्यवस्था की गहन जांच की गई। इस दौरान गया के मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने ट्रेन के पैंट्री कार से संबंधित कागजात, भोज्य पदार्थों की एक्सपायरी, बिल मशीन तथा वेंडरों के यूनिफार्म आदि की जांच की। जांच में ये सभी चीजें ठीक पाई गई।