18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों को लगेगा कोरोना का टीका, मस्जिदों में की गई अपील- करें सहयोग
15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर आम जनों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण के लिए विभिन्न मस्जिदों से टीका लगवाने की अपील की गई।

जागरण संवाददाता, गया। 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर आम जनों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण के लिए विभिन्न मस्जिदों से टीका लगवाने की अपील की गई। शहर के एकरा मस्जिद, मदीना मस्जिद, कर्बला, वारिश नगर मस्जिद से 3 जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। नमाज में शामिल लोगों से गुजारिश की गई कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोनारोधी टीका जरूर लगवाएं। मौलाना अब्दुल रहमान रिज्वी ने आवाम से गुजारिश की कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
सरकार द्वारा लगातार जिस प्रकार 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाकर कोरोना से बचाने की कोशिश की जा रही है। उसी तरह से अब बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा। यह पूरी तरह सुरक्षित है। मौलाना मो. मासूम ने एकरा मस्जिद से एलान कर लोगों को जानकारी दी। सभी लोगों से कोरोना से सम्बंधित नियमों को पालन करने की सलाह दी गई। डा.सब्बीर आलम ने कर्बला में आए नवयुवकों को कोरोनरोधी टीकाकरण के लिए समझाया।
मालूम हो कि राज्य ही नहीं, देश के कई हिस्सों में लोग कोरोना का वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं। इसके लिए सरकार कई तरह से अपील कर रही है। बिहार के शेखपुरा से वीडियो भी सामने आया था, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी खेत में काम कर रहे लोगों को पकड़-पकड़कर वैक्सीन दे रहे थे। लोगाें में भ्रम है कि वैक्सीन लेने से नपुंसक हो जा रहे हैं। कुछ का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन कराने में परेशानी हो रही है। वे लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं और वैक्सीनेशन के फायदे बता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।