इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में जीरो बैलेंस से खुलेगा खाता
ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए डाक विभाग तरह-तरह की योजनाएं ला रही है। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) से कई लाभ उठा सकते हैं। इसमें जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा सकते हैं।
गया । ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए डाक विभाग तरह-तरह की योजनाएं ला रही है। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) से कई लाभ उठा सकते हैं। इसमें जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा सकते हैं। इन दिनों शहर के प्रधान डाकघर कार्यालय में खाता खुलवाने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी है।
बैंक के क्षेत्रीय परिचालन राहुल कुमार ने कहा कि राज्य के सभी प्रधान डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शाखा है। इसके अलावा जिले में 192 सीअीसी (कोर बैंक सर्विस) है। खाता पूरी तरह से कागज मुक्त है। खाता खुलवाने को लेकर सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल अपने साथ लेकर आना है। खाता खुलने के बाद ओटीपी मैसेज से जानकारी मिल सके।
-------------
दो मिनट में खुलेगा खाता
बैंक में दो से तीन मिनट में खाता खुल जाएगा। खाता जीरो बैलेंस पर खुलेगा। खाता को अपडेट करने को लेकर ग्राहकों को सौ रुपये जमा करना पड़ेगा। खाते में ग्राहक एक लाख रुपये से अधिक राशि जमा नहीं कर सकते हैं। अधिक राशि जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से जोड़ना होगा।
---------------
देश में किसी भी स्थानों से
राशि की कर सकते निकासी
ग्राहक देश के किसी भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से रुपये की निकासी कर सकते हैं। शहरी क्षेत्र में ग्राहक एक बार में 20 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में पांच हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं। निकासी को लेकर सिर्फ आधार कार्ड साथ में होना चाहिए। इसके अलावा दूसरे बैंकों के खाते से ग्राहक एक बार में दस हजार रुपये तक निकासी कर सकते हैं।
-----------
ग्राहक घर बैठे भी
ले सकते सुविधा
आइपीपीबी खाते की घर बैठे ग्राहक सुविधा ले सकते हैं। सुविधा को लेकर ग्राहकों के लिए बैंक ने टोल फ्री नंबर 155299 जारी कर रखा है। ग्राहक सुविधा को लेकर कॉल कर सकते हैं। डाककर्मी ग्राहकों को घर जाकर खाता खुलाने, रुपये की लेनदेन, पासबुक अपडेट, बैलेस की जानकारी कर्मियों से ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 15 से 25 रुपये तक की राशि अतिरिक्त देनी पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।