Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा में प्रसव के पहले महिला की मौत, स्वजनों ने जमकर किया हंगामा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:21 AM (IST)

    घटना के बाद स्वजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पति दीपक कुमार ने बताया कि हमारे मरीज का पूर्व से सुजाता क्लिनिक से उपचार चल रहा था। सोमवार को प्रसव कराने के उद्वेश्य से मरीज को भर्ती कराया गया था।इंजेक्शन देने के बाद मरीज की तबियत खराब होने लगी।

    Hero Image
    प्रसव के पहले महिला की मौत,स्वजनों ने जमकर किया हंगामा

    संवाद सूत्र, बोधगया। बोधगया बकरौर गांव के सुजाता क्लिनिक में एक महिला की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना के बाद क्लिनिक के डॉक्टर और स्टाफ फरार हो गए हैं। मृतक की पहचान बोधगया प्रखंड के पच्छान गांव निवासी 27 वर्षीय पूनम देवी के रूप में किया गया है। इस घटना के बाद स्वजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पति दीपक कुमार ने बताया कि हमारे मरीज का पूर्व से सुजाता क्लिनिक से उपचार चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को प्रसव कराने के उद्वेश्य से मरीज को भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान सुजाता क्लिनिक के कंपाउंडर द्वारा मरीज को एक इंजेक्शन दी गई, इंजेक्शन देने के बाद मरीज की तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद क्लिनिक के स्टाफ द्वारा आनन-फानन में एम्स में रेफर कर दिया गया, जहां एम्स के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि स्वजनों के मुताबिक मरीज की मौत सुजाता क्लिनिक में ही हो गई थी।

    स्वजनों ने बताया कि यहां के जितने भी नर्स है वो कही से प्रशिक्षित नहीं है, उन्हें प्रसव से संबंधित कोई ज्ञान नहीं है, इसके अलावा पैसा देने वाले मरीजों को नर्स बेहतर देख रेख करती है। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने शव को क्लिनिक के बाहर रखकर हंगामा किया। चिकित्सक और कंपाउंडर क्लिनिक से फरार है। क्लिनिक में कई और मरीज भर्ती है जिन्हें देखरेख करने वाला कोई नहीं है।

    क्या कहते है क्लिनिक के चिकित्सक

    अस्पताल के चिकित्सक नरेश प्रसाद ने बताया कि मरीज का तीसरा ऑपरेशन होना था, जैसे ही मरीज को स्लाइन लगाया गया, उसके सेहत पर प्रभाव पड़ने लगा। जिसके बाद स्वजनों की सहमति से महिला को बेहतर उपचार के लिए गया एम्स पहुंचाया गया। इस दौरान मरीज की मौत हो गई। फिलहाल हंगामा को देखते हुए सुरक्षा कारणों से हमलोग अस्पताल से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व से मरीज का हमारे क्लिनिक से ही इलाज चल रहा था।

         क्या कहते है थाना प्रभारी

    घटनास्थल पर बोधगया थाना की पुलिस पहुंची और मामले को नियंत्रण में किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मृतक के स्वजनों को बताया कि शव को पोस्टमास्ट्रम कराएं उसके बाद चिकित्सक के खिलाफ थाना पहुंचकर आवेदन दें जरूर कारवाई की जाएगी। उन्होंने अन्य भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाने की आदेश दी।