दोस्त ने पहले पिलाई शराब, फिर पिला दी तेजाब, मरा समझकर फेंका
दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त को पहले तो शराब पिलाई और बाद में उसे शराब की जगह तेजाब पिला दी और मरा हुआ समझकर उसे गाड़ी से फेंककर भाग खड़े हुए। पीड़ित की हालत नाजुक है।
गया [जेएनएन]। गया जिले में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक घटना में जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त को पहले शराब पिलाई फिर शराब के बदले तेजाब भी पिला दिया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार शर्मा को उसका दोस्त लक्ष्मीकान्त रॉय शराब पिलाने के लिये चौपारण ले गया और जब नशा ज्यादा हो गया तो शराब की जगह तेजाब पिला दिया और उसके बाद शरीर पर तेजाब ड़ाल दिया।
तेजाब के हमले की वजह से प्रमोद बुरी तरह जल गया। उसे गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के लड़ाई लड़ रहा है। पीड़ित की पत्नी ने बताया कि 1 मार्च को 11 बजे दिन में मेरे पत्नी को उसके जिगरी दोस्त लक्ष्मीकान्त राय एलआईसी के काम के लिए बुलाकर ले गये और झारखंड के बहरी के पास एक होटल में खाना खिलाया और शराब पिलाई।
शराब में तेज़ाब मिलाकर जबरदस्ती पिलाया इसका जब उसके पति ने विरोध किये तो तेज़ाब उसके मुंह और शरीर के अन्य भागों में डाल दिया। उसके बाद चलती गाड़ी से उन्हें रोड के किनारे मृत समझकर फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस को दी धमकी
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि शाम को छह बजे जब मैंने फोन किया तो उसके पति के दोस्त ने बताया कि आपके पति मेरे साथ नहीं हैं। मैंने कोलकत्ता की गाड़ी पर चढ़ा दिया है। सोमवार तक आ जायेंगे। दूसरे दिन सुबह बरही थाना के पुलिस ने फोन किया की प्रमोद कुमार आपके पति है तो हमने कहा हां तब उन्होंने कहा की आपके पति एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक है।
पत्नी ने बताया कि सिविल लाइन थाना में मैंने एक आवेदन दिया है। अभी तक प्राथिमिक दर्ज नहीं की गई है। इस सन्दर्भ में जब में गया एसएसपी गरिमा मलिक से बात की तो उन्होंने प्राथिमिक दर्ज करने का भरोसा दिया है। पीड़ित की हालत काफी नाजुक है उसने कागज पर लिखकर अपनी आप बीती सुनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।