गया में सड़क किनारे खड़ी हाईवा में एक कार की भीषण टक्कर, एक बच्चे की मौत, चार घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग उसके अंदर दबे रह गए। उसकी तेज आवाज से पूरे आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जिससे भारी संख्या में ग्रामीण एवं राहगीर जुट गए और उनके बचाव कार्य में लग गए। कुछ ही देर में पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई।

संवाद सूत्र,वजीरगंज(गया)। गया राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनावां बाईपास में गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी हाईवा में एक कार की भीषण टक्कर हो गई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक वर्षीय एक बच्चे की मौत उसमें दबकर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग उसके अंदर दबे रह गए। उसकी तेज आवाज से पूरे आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जिससे भारी संख्या में ग्रामीण एवं राहगीर जुट गए और उनके बचाव कार्य में लग गए। कुछ ही देर में पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई। पुनावां के ग्रामीण एवं पुलिस ने काफी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला तथा इलाज के लिए सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सक ने बच्चा को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य सभी का प्राथमिक उपचार कर एएनएमसीएच रेफर कर दिया।
घायलों में मो. अरशद, उनकी पत्नी नाज, पुत्र अबुजा मुईन, एवं आरिफ शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार अरशद अपने ससुराल नवादा जिला अंतर्गत नरहट प्रखंड क्षेत्र के कोनिवार में एक समारोह में शामिल होकर पत्नी एवं बच्चों के साथ वापस लौट रहे थे। वे सभी औरंगाबाद ब्लाक कालोनी के निवासी हैं।कार को अरशद खुद चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुनावां में बालू डंपिंग स्थल पर सड़क किनारे हाईवा खड़ी थी। कार की गति काफी तेज थी जो अनियंत्रित होकर हाइवा में टकरा गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए तथा मृत बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया है। फिलहाल उस परिवार के किसी सदस्य का कोई बयान नहीं आया है। उनका बयान मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत
गया डोभी सड़क मार्ग में गुरुवार को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डोभी थाने की पुलिस को दिया। जिसके बाद महिला का शव डोभी पुलिस ने जब्त करके पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कालेज अस्पताल को भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महिला गोविंदपुर के पास सड़क पार कर रही थी। महिला की शिनाख्त नहीं हो सका है। शिनाख्त के लिए इनटरनेट मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। इस घटना में शामिल वाहन फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।