Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस का शीत शिविर शुरू

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2011 09:43 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    गया, नगर प्रतिनिधि: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गया शाखा के शीतकालीन शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को पंजाबी धर्मशाला में किया गया। शिविर का उद्घाटन आरएसएस के प्रांत प्रचारक अनिल कुमार ठाकुर एवं मानव भारती स्कूल के निदेशक संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में श्री ठाकुर ने कहा कि आरएसएस केवल विचार लेकर नहीं चलता है बल्कि उसके स्वयंसेवक आचारण भी करते हैं। संघ की स्थापना सन् 1925 में की गयी थी। उसके बाद आरएसएस का तेजी से विस्तार किया गया है। बीच-बीच में कुछ देश का अहित करने वाली सरकार ने संघ को दबाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन दबाने के बाद भी संघ तेजी से फैलता गया। उन्होंने कहा कि अपने हिन्दुस्तान हर कीमत पर रक्षा करेगें। आज देश में 40 हजार शाखाएं हैं। जहां प्रतिदिन 40 लाख स्वयंसेवक अपने राष्ट्र के प्रतीक भगवा को नमन करते हैं। देश की रक्षा के लिए कसम खाते है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर शाखाएं लग रही है। 1 लाख 57 हजार से ऊपर छोटे-बडे़ संस्थान के माध्यम सेवा कार्य किया जा रहा है। यह शिविर 20 नवम्बर तक चलेगा। तीन दिवसीय में स्वयंसेवकों को शारीरिक एवं बौद्धिक का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर