Gaya News: स्कूल का ताला तोड़कर आठ क्विंटल चावल गायब, अब क्या खाएंगे बच्चे?
बाराचट्टी के एक प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने मध्याह्न भोजन योजना के आठ क्विंटल चावल चुरा लिए। सफाईकर्मी ने कमरे का ताला टूटा पाया और प्रधानाध्यापक को सूचित किया। रसोइया के अनुसार नया चावल पुराने चावल में कीड़े लगने के कारण अलग रखा गया था। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

संवाद सूत्र, बाराचट्टी। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भलुई में बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत आठ क्विंटल चावल चुरा लिया। सुबह जब विद्यालय की सफाईकर्मी सरिता देवी स्कूल परिसर में पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि चावल रखने वाले कमरे का दरवाजा खुला था।
दरवाजे की कुंडी मुड़ी हुई थी और ताला गायब था। कमरे में जाकर उन्होंने पाया कि 17 बोरे चावल में से केवल एक बोरा बचा था। इस घटना की जानकारी सरिता देवी ने तुरंत प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार गोखले को दी। इसके बाद, प्रधानाध्यापक ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिकता पूरी कर लौट गई।
रसोइया शारदा देवी ने बताया कि चोरी हुआ चावल पन्द्रह दिन पहले ही आया था। इसे कोठी में रखना था, लेकिन पहले से रखा चावल कीड़े लगने के कारण नया चावल अलग रखा गया था।
विद्यालय परिसर में चारदीवारी और मुख्य गेट पर ताला लगा था, लेकिन गेट का ताला टूटा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल से बाहर रोही गांव की ओर जाने वाली सड़क पर चावल गिरा हुआ मिला था। बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस चोरी की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रभारी प्रधानाध्यापक आवेदन देंगे, पुलिस कार्रवाई प्रारंभ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।