Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    65वीं बीपीएससी के टॉपर गौरव सिंह पहुंचे सासाराम, बैंड बाजे के साथ गांव वालों ने किया स्वागत

    65वीं बीपीएससी (BPSC) के टॉपर गौरव सिंह शुक्रवार को सासाराम के अपने चमरहा गांव पहुंचे। 65वीं बीपीएससी में टॉप करने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गौरव सिंह का बैंड बैजे के साथ भव्य स्वागत किया।

    By Rahul KumarEdited By: Updated: Fri, 15 Oct 2021 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    अपनी मां से गले मिलते 65वीं बीपीएससी टॉपर गौरव सिंह। जागरण

    सासाराम, जागरण संवाददाता। Sasaram News 65वीं बीपीएससी (BPSC) में टॉपर गौरव सिंह (BPSC Topper GAurav Singh) रिजल्ट के बाद पहली बार जब शुक्रवार की सुबह अपने गांव चमरहा पहुंचे तो गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया। दशहरा के दिन शिवसागर थाना क्षेत्र के चमरहा गांव में आज जश्न का माहौल है। दशहरा का जश्न तो है ही गांव का बेटा गौरव सिंह बीपीएससी में पूरे राज्य में टॉप करने के बाद आज पहली बार गांव लौटा है। ज्ञात हो कि बीपीएससी का रिजल्ट गत 7 अक्टूबर को प्रकाशित हुआ था, उस समय गौरव पुणे  में थे। उन्हें 10 अक्टूबर को यूपीएससी की पीटी परीक्षा में शामिल होना था। पीटी में शामिल होने के बाद गौरव गुरुवार को वाराणसी पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से आज अपने गांव पहुंचे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक फोरलेन जीटी रोड से चमरहा गांव 6 किमी दूर हैं, परंतु गांव वाले बैंडबाजा के साथ अपने गांव की शान के स्वागत के लिए जीटी रोड पहुंच गए थे, स्वागत करने वालों में हर उम्र के लोग शामिल थे। जैसे ही गौरव की गाड़ी गांव के मोड़ पर पहुंची लोगों ने फूल-माला पहना उनका स्वागत किया।  गौरव के स्वागत के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधि भी पहुंचे थे।

    युवाओं ने  बाइक से गौरव की गाड़ी की आगवनी

    गौरव सिंह के स्वागत के लिए रास्तें में गांव वालों ने तारेण द्वारा बना रखे थे। गांव पहुंचने पर घरमें मां, बहनों द्वारा आरती से स्वागत किया गया। मां अपनी बेटे की सफलता के बाद पहली बार मिलते हुए भावुक हो गई। मामा प्रकाश सिंह एवं दिवाकर सिंह ने बताया कि सुबह से बच्चे घर की सजावट में लगे थे। कल से ही लड्डू बन रहा है, पूरे गांव-जवार में लड्डू बांटा जा रहा है। गौरव के गांव पहुंचने के बाद एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।